herzindagi
image

विश्व चैंपियन भारतीय महिला टीम के लिए BCCI का बड़ा ऐलान, ऐतिहासिक जीत के बाद मिलेंगे ये बडे़ ईनाम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कल 51 साल के लंबे इंतजार के बाद पहले वनडे विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया है। महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को शिकस्त देकर ट्रॉफी हासिल की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारत की बेटियों के लिए बीसीसीआई ने अपना खजाना खोल दिया है और बड़े कैश प्राइज का ऐलान किया है।
Editorial
Updated:- 2025-11-03, 13:30 IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है। टीम ने कल रात नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में इतिहास रचते हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 अपने नाम कर लिया है। 52 सालों के लंबे इंतजार के बाद , भारत की बेटियों ने यह जीत हासिल की है। रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यह खिताब हासिल की और हर भारतवासी को गर्व महसूस करवाया। इस जीत के बाद विमेंस टीम पर ईनामों की बारिश हो रही है। बीसीसीआई ने भी बड़े कैश प्राइज का ऐलान किया है। चलिए, आपको बताते हैं कि इस ऐतिहासिक जीत के बाद महिला क्रिकेट टीम को क्या कुछ मिलने वाला है?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बीसीसीआई ने किया 51 करोड़ रुपये देने का ऐलान


भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद आईसीसी की ओर से 51 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है। इसके साथ ही बीसीसीआई ने विनिंग टीम और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपये की प्राइज मनी देने का ऐलान किया है। यह आईसीसी की विनिंग प्राइज मनी से ज्यादा है। बता दें कि महिला टीम को पहली बार इतनी बड़ी ईनामी राशि मिलने जा रही है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एएनआई से बातचीत करते हुए इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा, "जय शाह के बीसीसीआई का कार्यभार संभालने के बाद महिला क्रिकेट में कई बड़े बदलाव आए हैं। वेतन की समानता पर भी ध्यान दिया गया है और महिलाओं की पुरुस्कार राशि भी बढ़ा दी गई है।" उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह 1983 में कपिल देव ने भारत को वर्ल्ड कप जितवाकर क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत की थी, आज हरमनप्रीत और महिला क्रिकेट टीम ने भी वही काम किया है।

यह भी पढ़ें- जेमिमा रोड्रिग्स से लेकर स्मृति मंधाना तक, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर्स के बारे में क्या आपको पता हैं ये 10 बातें

भारत की ऐतिहासिक जीत ने खोला अगली पीढ़ी की महिला क्रिकेटरों के लिए रास्ता

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Mithali Raj (@mithaliraj)

भारत ने कल साउथ अफ्रीका को हराकर विमेंस वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक क्षण ने महिला क्रिकेट टीम के उत्साह को तो बढ़ाया ही, लेकिन हर उस लड़की के सपने को थोड़ा और मजबूत कर किया जिसे कहीं कोई यह कहकर रोक रहा है कि क्रिकेट लड़कियों का खेल नहीं है। इस खास मौके पर पीएम मोदी, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और भारतीय मेल क्रिकेटर्स ने भी विमेंस टीम को शुभकामनाएं दी हैं और उनकी जमकर सराहना की है।

 

यह भी पढ़ें- Women Cricket World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, 52 सालों में पहली बार वर्ल्‍ड कप किया अपने नाम


अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।