
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है। टीम ने कल रात नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में इतिहास रचते हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 अपने नाम कर लिया है। 52 सालों के लंबे इंतजार के बाद , भारत की बेटियों ने यह जीत हासिल की है। रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यह खिताब हासिल की और हर भारतवासी को गर्व महसूस करवाया। इस जीत के बाद विमेंस टीम पर ईनामों की बारिश हो रही है। बीसीसीआई ने भी बड़े कैश प्राइज का ऐलान किया है। चलिए, आपको बताते हैं कि इस ऐतिहासिक जीत के बाद महिला क्रिकेट टीम को क्या कुछ मिलने वाला है?
#WATCH | Mumbai | As Indian Women's Cricket Team lifted their maiden World Cup trophy, BCCI Secretary Devajit Saikia said, "... Last month, ICC Chairman Jay Shah increased women's prize money by 300%. Earlier, the prize money was $3.88 million, and now it has been increased to… pic.twitter.com/zVFIp6KGIZ
— ANI (@ANI) November 3, 2025
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद आईसीसी की ओर से 51 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है। इसके साथ ही बीसीसीआई ने विनिंग टीम और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपये की प्राइज मनी देने का ऐलान किया है। यह आईसीसी की विनिंग प्राइज मनी से ज्यादा है। बता दें कि महिला टीम को पहली बार इतनी बड़ी ईनामी राशि मिलने जा रही है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एएनआई से बातचीत करते हुए इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा, "जय शाह के बीसीसीआई का कार्यभार संभालने के बाद महिला क्रिकेट में कई बड़े बदलाव आए हैं। वेतन की समानता पर भी ध्यान दिया गया है और महिलाओं की पुरुस्कार राशि भी बढ़ा दी गई है।" उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह 1983 में कपिल देव ने भारत को वर्ल्ड कप जितवाकर क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत की थी, आज हरमनप्रीत और महिला क्रिकेट टीम ने भी वही काम किया है।
View this post on Instagram
भारत ने कल साउथ अफ्रीका को हराकर विमेंस वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक क्षण ने महिला क्रिकेट टीम के उत्साह को तो बढ़ाया ही, लेकिन हर उस लड़की के सपने को थोड़ा और मजबूत कर किया जिसे कहीं कोई यह कहकर रोक रहा है कि क्रिकेट लड़कियों का खेल नहीं है। इस खास मौके पर पीएम मोदी, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और भारतीय मेल क्रिकेटर्स ने भी विमेंस टीम को शुभकामनाएं दी हैं और उनकी जमकर सराहना की है।
यह भी पढ़ें- Women Cricket World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, 52 सालों में पहली बार वर्ल्ड कप किया अपने नाम
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।