'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता' यानी जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवताओं का निवास होता है। यह श्लोक, आपने-मैंने हम सभी ने पढ़ा और सुना होगा लेकिन, क्या वाकई ऐसा हो रहा है? हमारे देश में महिलाओं को देवी मानकर पूजा जाता है और महिलाओं के सम्मान के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन, हर दिन अखबार के पन्नों पर आने वाले हेडलाइन्स, टीवी और सोशल मीडिया का खबरें और हमारे आस-पास होने वाली घटनाएं इन दावों की पोल खोलती नजर आती हैं।
हाल-फिलहाल में भी देश में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो पूछ रही हैं कि मंदिरों में देवी की पूजा अगर हम वाकई सच्चे मन से करते हैं, तो असल जिंदगी में हर दूसरे दिन महिलाओं संग रेप, घरेलू हिंसा, दहेज हत्या और न जाने कितने अपराधों के मामले कैसे सामने आते हैं।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक युवती ने शादी का झांसा देकर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। युवती नेशनल लेवल की ताक्वाडों प्लेयर है और महिला खिलाड़ी ने एसडीएम पर कई बड़े इल्जाम लगाए हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा भी पिछले 24 घंटें में रेप के कई और मामले सामने आए हैं, जो पूछ रहे हैं क्या वाकई हमारे देश में लड़कियों को देवी माना जाता है?
हिमाचल प्रदेश में एक युवा एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान पर युवती ने शादी का झांसा देकर रेप और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। महिला एक नेशनल लेवल की ताक्वाडों प्लेयर है। युवती ने एफआईआर में पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। युवती एसडीएम के साथ सोशल मीडिया पर जुड़ी हुई है और उसने अपनी शिकायत में बताया कि एसडीएम ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाया और कहा कि वह खेल के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही हैं। डेढ महीने पहले युवती जब एसडीएम के ऑफिस गई, तो वहां उसने थोड़ी देर उससे बात की और फिर उसे अपने पर्सनल ऑफिस ले गया। युवती का कहना है कि एसडीएम का कहना था कि वह युवती ने खेल के बारे में बात करना चाहते हैं इसलिए, वो 2-3 बार उनसे मिलने गई।
एक मुलाकात के दौरान, एसडीएम ने अपने कंधे पर हाथ रखा, उसे जबरदस्ती बाहों लिया, उसकी सलवार खोल दी और फिर उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। उन्होंने युवती से यह भी कहा है कि वो उससे शादी करना चाहते हैं। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने सरकारी रेस्ट रूम में किसी और के नाम से कमरा बुक करवाया और युवती को बुलाकर जबरदस्ती संबंध बनाए। उन्होंने युवती के साथ संबंध बनाने का वीडियो भी उसे दिखाया और उसे धमकाया। इसके बाद आरोपी ने युवती ने कहा है कि वह किसी और के साथ इंगेज्ड हैं और उससे शादी नहीं कर सकते हैं। फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है और एसडीएम की तलाश जारी है।
हमारे देश में बेटियों को लक्ष्मी और दुर्गा मानने की परंपरा है। नवरात्रि में कन्या पूजन किया जाता है और घरों में देवी पूजा की जाती है लेकिन, इस तरह की घटनाएं सवाल उठाती हैं कि क्या वाकई हम बेटियों को देवी मानते हैं। हमारे देश में हर 20 मिनट में एक महिला रेप की शिकार होती है, कभी दहेज की बलि चढ़ती है तो कभी घरेलू हिंसा से परेशान होकर अपनी जान दे देती हैं, तो कभी गर्भ में ही मार दी जाती हैं। यह शर्मनाक है कि महिलाओें के साथ हो रहे अपराधों में हमारा देश बहुत आगे है। कानून सख्त हैं...हम पढ़े-लिखे समाज होने का भी दावा करते हैं और बेटियों की देवियों की तरह पूजना तो अपनी संस्कृति मानते हैं लेकिन, माफ कीजिएगा आंकड़े और इस तरह की खबरें हमारी सारी बातों को झूठा ठहरा देती हैं।
आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock, Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।