दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक मैनेजमेंट कॉलेज के डायरेक्टर स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के बारे में 17 छात्राओं ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बाबा पर केस दर्ज कर लिया गया है और उसके बाद से वह फरार है। बाबा पर छात्राओं संग अश्लील हरकते करने और उन्हें अश्लील मैसेजेस भेजने के आरोप लगाए हैं। यह कॉलेज एक आश्रम के अंदर चलाया जा रहा था और वहां मैनेजमेंट कोर्स कर रही छात्राओं ने चैतन्यानंद पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि उन पर बाबा की बातें मानने के लिए दवाब बनाया जाता था और संस्थान में काम करने वाली महिलाएं भी इसमें शामिल थीं। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब बाबा और आश्रम के नाम पर महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ हुआ है, पहले भी कई बाबा और आश्रम इस तरह के आरोपों के घेरे में आ चुके हैं। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
दिल्ली में एक मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के संचालक पर वहां की दर्जनों छात्राओं ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। छात्राओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में 32 छात्राओं ने स्टेटमेंट दिया है। इसमें से 17 छात्राओं का कहना है कि उन्हें अश्लील मैसेज भेजे गए हैं और जबरन उन्हें छूने की कोशिश की गई है। श्री शारदा भारतीय प्रबंधन संस्थान में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) छात्रवृत्ति के तहत पीजीडीएम का कोर्स करने वाली छात्राओं ने यह शिकायत दर्ज करवाई है।
छात्राओं ने अपनी शिकायत में खुलासा किया कि बाबा उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था। इसमें बाबा की चैट भी सामने आई है। जिसमें वह लड़कियों से अपने कमरे में आने के लिए कह रहा है। चैट में बाबा ने लड़कियों से कहा, 'तुम मेरे कमरे में आ जाओ...मैं तुम्हें विदेश ले चलूंगा और तुम्हें कोई पैसा भी नहीं देना होगा लेकिन, अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो मैं तुम्हें फेल कर दूंगा।' ऐसे ही व्हाटसएप मैसेजेस के जरिए बाबा लड़कियों को अपने कमरे में बुलाता था। बाबा के साथ स्टाफ की तीन वॉर्डन भी शामिल थीं, जो चैट डिलीट करवाती थीं और लड़कियों पर बाबा की बात मानने के लिए प्रेशर डालती थीं। ये वार्डन छात्राओं को जबरदस्ती बाबा से मिलवाती थीं।
मामला दर्ज होने के बाद आश्रम प्रशासन ने आरोपी को पद से हटा दिया है। शिकायत के बाद से बाबा फरार है और पुलिस उसकी तलाश में है। बाबा की वॉल्वो कार भी किसी और के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें- पति काम करें, पत्नियां बच्चें संभाले...सुनील शेट्टी ही नहीं, बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने भी किया है महिलाओं पर कमेंट
हमारे देश में हमेशा से ही बाबा और आश्रम को आस्था की दृष्टि से देखा जाता है। बाबा और आश्रम को भगवान से जोड़ने, जीवन को सही मार्ग पर लाने और शांति देने का एक जरिया माना जाता है लेकिन, इस तरह की घटनाएं सालों से सवाल उठा रही हैं कि क्या वाकई अब ये बाबा और आश्रम हमें सच्चाई के रास्ते पर ले जा रहे हैं या इनकी आड़ में महिलाओं की इज्जत तार-तार की जा रही है। बेशक मैं यह नहीं कह रही हूं कि सभी बाबा इस तरह की घटनाओं में लिप्त हैं या सभी आश्रमों में ऐसा कुछ हो रहा है पर, ये मामले सवाल जरूर उठा रहे हैं कि आखिर यह सब कब खत्म होगा? आखिर महिलाएं कब खुद को सुरक्षित महसूस कर पाएंगी? जरा सोचिए जिन बाबा के पास हम इतना भरोसा लेकर जाते हैं या जिन आश्रमों को हम पवित्र स्थल मानते हैं, वहां इस तरह की घटनाओं का होना हमारे भरोसे को चकनाचूर जरूर कर देता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।