herzindagi
image

कुशीनगर में 2.5 तो जोधपुर में 3 साल की बच्ची संग हैवानियत! दिवाली के त्योहार के बीच हुई दरिंदगी, क्या अब भी होगी कपड़ों पर बहस?

देश में पिछले कुछ दिनों से दिवाली की धूम थी, लेकिन इसी बीच कुशीनगर में 2.5 तो जोधपुर में 3 साल की बच्ची संग हैवानियत हुई। क्या अब कुछ बदलेगा या एक बार फिर बस कपड़ों पर बहस होगी?
Editorial
Updated:- 2025-10-23, 14:11 IST

दिवाली के त्यौहार पर हम सभी ने मां लक्ष्मी की पूजा की, लेकिन एक बार फिर देश में कुछ ऐसे मामले सामने आए, जो चीख-चीखकर पूछ रहे हैं कि क्या वाकई हम बेटियों को लक्ष्मी मानते हैं, क्या वाकई हम सच्चे दिल से देवी की पूजा करते हैं?
यूं तो हमारे देश में बेटियों को घर की लक्ष्मी कहा जाता है, नवरात्रि हो या दिवाली, मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है और नारी सम्मान को सर्वोपरि माना जाता है, लेकिन हर दिन सामने आने वाली रेप की घटनाएं मानो हमें एक दूसरे ही सच का आईना दिखा रही हैं। पिछले कुछ दिनों में ही देश के अलग-अलग हिस्सों में रेप के कई मामले सामने आए। जोधपुर में 3 साल तो कुशीनगर में 2.5 साल की मासूम दरिंदगी का शिकार हुई। आखिर और कितने मामलों के बाद हम यह समझ पाएंगे कि लड़कियों को कपड़े या अपने जीने का तरीका बदलने की नहीं, बल्कि दरिंदों को अपनी सोच बदलने की जरूरत है।

जोधपुर में 3 साल की बच्ची संग रेप

women should raise voice in rape cases
जोधपुर में 3 साल की बच्ची संग रेप का मामला सामने आया है। फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। यहां घर के बाहर खेल रही मासूम को आरोपी कुरकुरे का लालच देकर बाइक पर बिठाकर सूनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दरिंदगी की और फिर उसे घर के बाहर छोड़कर भाग गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए और बच्ची की हालत देखकर उसे अस्पताल ले गए। इस मामले में एक जेसीबी ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कुशीनगर में फूफा ने की मासूम संग हैवानियत

यूपी के कुशीनगर के एक गांव में रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना हुई है। यहां फूफा ने ढाई साल की भतीजी संग रेप किया। बच्ची के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर जब उसकी मां वहां आई, तो आरोपी भाग गया। बच्ची की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- 'कमरे में चाकू दिखाकर किया मां का रेप और फिर पापा को फोन करके कहा...' पिछले 24 घंटों में आए ये 5 मामले बताते हैं महिलाओं के लिए कितना खतरनाक है हमारा देश!

More For You

अब भी कपड़ों पर बहस करेंगे या सोच बदलेंगे?

why women are not safe even in their own homes
जब भी रेप की कोई खबर सामने आती है, कई सवाल उठते हैं, लोगों में रोष देखने को मिलता है और आरोपियों के लिए सजा की मांग की जाती है, लेकिन इस सब के बीच कुछ न कुछ कमेंट्स ऐसे जरूर सामने आते हैं, जो विक्टिम ब्लेमिंग करते हैं यानी इन मामलों में पीड़िता की ही गलती ढूंढ लेते हैं। कभी लड़कियों के कपड़े, कभी कैरेक्टर तो कभी किसी और चीज पर सवाल उठा दिए जाते हैं। यहां तक कि कई मामलों में तो यह तक कहा गया कि जरूर लड़की ने ही लड़के को ऐसा करने के लिए उकसाया होगा पर यहां बात एक 2.5 और एक 3 साल की बच्ची की हो रही है। अब बताइए किस तरह से इन मामलों में लड़कियों की गलती ढूंढी जाएगी? दो मासूम देश के अलग-अलग हिस्सों में इस वक्त दर्द में हैं, उनका परिवार बस उनके ठीक होने की राह देख रहा है और वो बच्चियां तो समझ ही नहीं पा रही हैं कि आखिर उनके साथ क्या हुआ है?


यह भी पढ़ें- 12 साल का बच्चा कर रहा था रेप और 8 साल का दोस्त बाहर दे रहा था पहरा; अश्लील वीडियो देखकर 6 साल की बच्ची संग की दरिंदगी... मासूम हाथों में खिलौने नहीं, हैवानियत क्यों? क्या अब भी कहेंगे विक्टिम की गलती


3 साल और 2.5 साल की मासूम संग रेप...यह सोचने और पढ़ने में ही कितना भयावह लग रहा है, मगर अफसोस है कि लोग ऐसा कर रहे हैं। अब जरूरत है कि हम यह समझ जाएं कि रेप चाहे 3 साल की बच्ची का हो, 30 साल की महिला का हो या 60 साल की औरत का, जिम्मेदार महिला का देर रात घर से निकलना, नौकरी करना, छोटे कपड़े पहनना नहीं, बल्कि दरिंदों की सोच होती है। आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।