herzindagi
Budget winter home decor

सर्दियों में बेडरूम को इन चीजों से दें कोजी लुक, कम बजट में बन जाएगा काम

How to make bedroom look cozy: यदि आप भी इस विंटर सीजन में अपने बेडरूम को कोजी लुक देने का सोच रही हैं, तो आज हम आपको कुछ बजट फ्रेंडली आइडियाज देने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप सर्दियों में अपने बेडरूम आरामदायक को खूबसूरत बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-03, 13:27 IST

अधिकतर लोगों को गर्मी से ज्यादा सर्दियों का मौसम अच्छा लगता है। गर्मियों में पसीने, उमस से हमें बहुत अजीब सा महसूस होता है। साथ ही, कुछ खाने-पीने का भी मन नहीं करता है। वहीं सर्दियों में रजाई और कंबल में बैठकर गर्मागर्म चीजों को एन्जॉय किया जा सकता है। ऐसे में हम नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही हल्की सर्दियों ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में हर कोई इस मौसम में अपने घर को ऐसा क्रिएट करना चाहता है ताकि ठंडी हवाएं अंदर न आने पाएं और पूरा घर एकदम गर्म बना रहे। इसमें सबसे ज्यादा बेडरूम की ओर हमें सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। दरअसल, यह घर का वह हिस्सा होता है। जहां हम पूरा दिन थककर एक चैन की नींद लेने जाते हैं। ऐसे में बेडरूम का माहौल काफी आरामदायक और सुकून भरा होना चाहिए।

अगर आप भी इस विंटर सीजन अपने बेडरूम को कोजी लुक देना चाहती हैं वो भी बेहद कम बजट में तो आज हम आपको कुछ डेकोरेशन आइडियाज देने जा रहे हैं। जिनको ट्राई करने के बाद न केवल बेडरूम में चैन की नींद आएगी बल्कि यहां से जाने का भी दिल नहीं करेगा। आइए जान लेते हैं किन चीजों की मदद से आप सर्दियों में बेडरूम को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं।

इन बजट फ्रेंडली चीजों से सर्दियों में बेडरूम को दें कोजी लुक

आप नीचे बताई जा रही इन चीजों की मदद से आइडिया लेकर सर्दी के दिनों में अपने बेडरूम को भी कोजी और वार्म फील करा सकती हैं।

लांग सॉफ्ट कार्पेट्स

सर्दियों के मौसम में घर का फ्लोर काफी ठंडा हो जाता है। ऐसे में बेहतर होता आप अपने बेडरूम में बेड के आसपास सॉफ्ट फर वाला लांग कार्पेट जरूर बिछाएं। यह देखने में काफी सुंदर लगता है और आपके कमरे के लुक की शोभा भी बढ़ा देता है। वहीं जब ठंड के दिनों में आप बेड से अपने गर्म पैर लेकर उतरेंगी तो आपको यह कार्पेट काफी वार्म और आरामदायक फील कराएगा। इनको आप किसी भी लोकल या वीकली मार्केट से सस्ते दाम में खरीद सकती हैं।

doormate

वार्म फेयरी लाइट्स

आजकल बाजारों में फेयरी लाइट्स बहुत तरीके की काफी किफायती दाम में बिक रही हैं। हाल में दिवाली के मौके पर सभी ने इन लाइट्स से अपना घर भी डेकोरेट किया होगा। ऐसे में आप वार्म रोशनी वाली फेयरी लाइट्स लेकर अपने बेड के पीछे या फिर बेडरूम की किसी एक साइड वॉल पर लगा सकती हैं। ऐसे में जब आप रात को सोने जाएगी तो कमरे की सभी लाइट्स ऑफ करने के बाद ये वार्म फेयरी लाइट्स आपके रूम को बेहद कोजी फील कराएगी। इन लाइट्स में आप रंग का चुनाव अपनी चॉइस के अनुसार कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: टूटी हुई फेयरी लाइट्स बेकार नहीं होतीं, इन क्रिएटिव तरीके से करें इन्हे रियूज

warm lights

प्लांट्स से दें फ्रेश लुक

इनडोर प्लांट्स भी सर्दियों के मौसम में आपके बेडरूम को एक फ्रेश और आकर्षक लुक देंगे। ऐसे में यदि आपके बेडरूम में कोई खिड़की है या कोई स्पेस यही तो आप वहां पर अपनी पसंद के अनुसार इनडोर प्लांट्स लगा सकती हैं। इससे बेडरूम का वातावरण फ्रेश रहेगा और प्लांट्स देखने में काफी सुंदर लगता है। इससे आपका बेडरूम बेहद शानदार नजर आएगा।

ये भी पढ़ें: बेडरूम की सजावट के ये सीक्रेट्स इंटीरियर डिजाइनर भी नहीं बताएंगे, जानिए कम पैसे में कैसे मिलेगा नया लुक

plants in bedroom

खुशबूदार केंडल से महकाएं

अगर आप और आपका पार्टनर पूरे दिन की थकान के बाद बेडरूम में सुकून भरा अनुभव चाहते हैं, तो आप सर्दियों के मौसम में अपने बेडरूम में खुशबूदार मोमबत्तियां (scented candles) जरूर जलाएं। आप इनको रूम में आने से थोड़ी देर पहले जला दें और कमरे को बंद रखें। ध्यान रहे आप इन केंडल को चादर या पर्दों से दूर जलाएं और सोने से पहले इन्हें बुझा दें।

fragnance candles

वुलन बेडशीट

सर्दियों में बेडरूम के अंदर अगर कोजीनेस का एहसास कराना है तो वुलन बेडशीट जरूर बिछाएं। इससे आपको ठंड भी फील नहीं होगी और पूरा रूम काफी आकर्षक भी नजर आएगा। बेडशीट के साथ आप पिलो कवर भी वुलन के ही रखें। ऑनलाइन आपको वुलन बेडशीट काफी कम दाम में मिल जाएगी। इनके रंग और प्रिंट का चुनाव आप अपनी पसंद के हिसाब से कर सकती हैं।  

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।