घर की खिड़कियां न केवल रौशनी लेकर आती हैं बल्कि हवा भी देती हैं, लेकिन अक्सर हम इन्हें सजाने के लिए केवल महंगे पर्दों पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में बता दें कि अगर आप अपने कमरे को तुरंत एक फ्रेश और स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं, तो पर्दों के अलावा कुछ और भी सस्ते और आसान से 'जुगाड़' है जिन्हें अपनाकर अपनी पुरानी खिड़कियों को बिल्कुल नया और आकर्षक बना सकते हैं। ऐसे में इन जुगाड़ों के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने घर की खिड़कियों को कैसे सजा सकती हैं। पढ़ते हैं आगे...
खिड़की की खूबसूरती बढ़ाने और हवा को शुद्ध करने के लिए आप अपनी खिड़की के आसपास पर्दों के अलावा छोटे-छोटे हैंगिंग प्लांट्स भी लगा सकते हैं। यह न केवल प्राकृतिक सुंदर दे सकते हैं बल्कि आपके कमरे को एक वाइब्रेट लुक भी दे सकते हैं।
आप चाहें तो पुरानी प्लास्टिक की बोतल या चाय के कपड़ों को पेंट करके उसमें प्लांट लगा सकती हैं और इसे आप मजबूत जूट की रस्सी से खिड़की के फ्रेम या पर्दें के पास लटका सकती हैं। आप चाहें तो इनमें पुदीना, तुलसी, मनी प्लांट आदि को लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें - दिवाली से पहले फर्नीचर की खोई चमक लौटाएं, इन आसान तरीकों से बनाएं नया जैसा चमकदार
पर्दे चाहें कितने भी पुराने क्यों न हों, उन्हें बांधने के स्टाइल से उनका पूरा लुक बदल जाता है। महंगे टैसल्स (Tassels) या होल्ड-बैक्स खरीदने के बजाय, कुछ टाई-बैक्स (Tie-Backs) का प्रयोग करें। इसके लिए आप पुरानी बेल्ट के टुकड़ों का उपयोग करें। कुछ रंगीन मोतियों को धागे में पिरोकर सुंदर बीडेड टाई-बैक बनाएं।
आप रंगीन पारदर्शी विनाइल शीट्स या ग्लास पेंटिंग कलर्स का उपयोग करके खिड़की के कोनों पर छोटे-छोटे ज्यामितीय (Geometric) पैटर्न बना सकते हैं। यह ट्रिक रौशनी के साथ खेलकर आपके कमरे के मूड को तुरंत बदल देगी।
अगर आप पर्दे हटाना चाहते हैं, लेकिन प्राइवेसी बनाए रखना चाहती हैं तो खिड़की के निचले हिस्से के शीशे पर फ्रॉस्टेड फिल्म (Frosted Film) या विनाइल स्टिकर लगा सकती हैं। आप ऑनलाइन बहुत कम कीमत में फ्रॉस्टेड फिल्म खरीद सकती हैं और इसे खुद ही लगा सकती हैं। इसे अपनी पसंद के पैटर्न में काटें। यह पर्दे से सस्ता और टिकाऊ विकल्प है।
इसे भी पढ़ें - पेंट का खर्च बचाएं! इन 4 कमाल के ट्रिक्स से पुरानी दीवारों को बनाएं बिल्कुल नए जैसा चमकदार
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।