ज्योतिष शास्त्र में घर की रसोई को न सिर्फ खाना बनाने का एक स्थान माना जाता है बल्कि रसोई में मां अन्नपूर्णा के निवास की बात भी कही है। शास्त्रों में यह बताया गया है कि घर की रसोई में मां अन्नपूर्णा के अलावा, नव ग्रहों का वास भी स्थापित है। इसी कारण से घर की रसोई से जुड़े नियमों का ध्यान रखने की बात ज्योतिष शास्त्र में कही जाती है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि रसोई में रखी जाने वाली हर एक चीज का अपना एक महत्व है और उस वस्तु से नव ग्रहों का नाता है। ऐसे में उस वस्तु को कैसे रखना चाहिये, कब रखना चाहिए, कितने समय तक रखना चाहिए आदि चीजों का ख्याल रखना आवश्यक है। इसी कड़ी में आज जानेंगे कि आखिर क्यों ज्योतिष शास्त्र में घर की रसोई में तवे को छिपाकर रखने की बात कही गई है।
तवे का संबंध राहु से बताया जाता है। राहु एक पाप ग्रह है और अपनी प्रवृत्ति के अनुसार ये अपना प्रभाव हमेशा छिपकर ही व्यक्ति पर डालता है। ऐसे में अगर राहु को कमजोर होने से बचाना है या फिर राहु के दुष्प्रभाव से खुद को सुरक्षित रखना है तो उसके लिए जरूरी है कि राहु से जुड़ी वस्तुओं को छिपाकर रखा जाए।
यह भी पढ़ें: शाम के समय तेल में ये चीजें डालकर जलाएं दीपक, नहीं रुकेगी घर की बरकत
यह बात घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले तवे पर भी लागू होती है। अगर आप तवे को छिपाकर नहीं रखते हैं तो इससे राहु कुंडली में कमजोर होकर नकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है। राहु का बुरा असर सबसे पहले व्यक्ति की तरक्की पर पड़ता है। सफलता प्राप्ति के मार्ग पर व्यक्ति को कई बाधाएं झेलनी पड़ती हैं।
तवे को छुपाकर रखने से कई लाभ मिलते हैं। सबस पहले तो राहु शांत होता है और शुभता प्रदान करता है जिससे सफलता के नए-नए मार्ग खुलते हैं। इसके अलावा, राहु अगर मजबूत हो तो व्यक्ति को आर्थिक लाभ बहुत पहुंचाता है। असी मन तवे को छिपाकर रखने से घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने लगती है।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: Kitchen Astro Tips: सुख-समृद्धि के लिए घर की रसोई में जरूर करने चाहिए ये 4 काम
वहीं, तवे को छिपाकर रखने से शनि शांत रहते हैं। असल में ऐसा माना जाता है कि शनि को राहु की उपस्थिति पसंद नहीं है तो वह राहु की उपस्थिति से रुष्ट हो जाते हैं। ऐसे में अगर तवे को छिपाकर रखा जाए तो नव ग्रहों में से एक शनि शांत बने रहते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं। शनि की कृपा से पारिवारिक शांति रहती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।