why we should not keep medicines near bedside

दवाइयों को सिरहाने क्यों नहीं रखना चाहिए? अंधविश्वास नहीं, जानें इसके पीछे की सही वजह

जहां कुछ चीजों का सिरहाने रखकर सोना शुभ माना जाता है तो वहीं, कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें अगर बेड के पास रखकर सोया जाए तो इससे अशुभ प्रभाव देखने को मिल सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-11-27, 18:03 IST

बहुत से लोग सिरहाने कई चीजें रख कर सोते हैं जैसे पानी या फिर खाने-पीने का कोई सामान या फिर कोई धार्मिक पुस्तक आदि। जहां कुछ चीजों का सिरहाने रखकर सोना शुभ माना जाता है तो वहीं, कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें अगर बेड के पास रखकर सोया जाए तो इससे अशुभ प्रभाव देखने को मिल सकता है। इन्हीं चीजों में से एक हैं दवाइयां। ज्य्तिश शास्त्र के अनुसार, दवाइयों को अक्सर लोग बेड के पास रखकर सोते हैं ताकि कभी जरूरत पड़े तो तुरंत दवाई खा सकें, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दवाइयों को कभी भी सिरहाने नहीं रखना चाहिए। इसके पीछे कोई अंधविश्वास नहीं बल्कि ज्योतिषीय कारण मौजूद है। आइये जानते हैं इस बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

दवाइयों को सिरहाने रखने से क्या होता है?

ज्योतिष शास्त्र मानता है कि हमारे सोने का स्थान यानी शयन कक्ष हमारी सेहत, मन की शांति और चंद्र ग्रह से जुड़ा होता है। ऐसे में दवाइयों को सिरहाने रखने से कई अशुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

bistar ke paas dawai kyu nahi rakhni chahiye

सिरहाने पर दवाइयां रखना इस बात का संकेत है कि आपका मन अनजाने में बीमारी को स्वीकार कर रहा है। ज्योतिष में माना जाता है कि ऐसा करने से रोगी का रोग उसके शरीर और मन में स्थायी रूप से घर कर जाता है। बीमारी ठीक होने में सामान्य से अधिक समय लगता है, या एक बीमारी ठीक होते ही दूसरी बीमारी शुरू हो जाती है।

यह भी पढ़ें: क्या खाने की चीजों को सिरहाने रखना चाहिए?

चंद्रमा मन, स्वास्थ्य, शांति और नींद का कारक ग्रह है। दवाइयां नकारात्मक ऊर्जा और बीमारी का प्रतीक होती हैं। सिरहाने के पास दवाइयाँ रखने से चंद्रमा कमजोर होता है। इससे मानसिक अशांति, नींद न आना, बुरे सपने आना और स्वभाव में चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है।

ज्योतिष में दवाइयों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को राहु ग्रह से भी जोड़कर देखा जाता है। राहु अचानक आने वाली समस्याओं, भ्रम और उलझनों का कारक है। दवाइयों को सिरहाने रखने से राहु का नकारात्मक प्रभाव सक्रिय हो जाता है। इससे आपकी नींद में बाधा आती है, आपको बेचैनी महसूस होती है और बीमारी का सही निदान होने में भी समस्या आ सकती है।

bistar ke paas dawai kyu nahi rakhte hain

रात में सोते समय हमारा शरीर ब्रह्मांड से सकारात्मक ऊर्जा ग्रहण करता है। दवाइयां, विशेष रूप से इस्तेमाल की गई या बासी दवाइयां, नकारात्मक ऊर्जा उत्सर्जित करती हैं। सिरहाने दवाइयां रखने से यह नकारात्मक ऊर्जा रात भर आपके शरीर और मन को प्रभावित करती रहती है जिससे आप सुबह उठने पर भी तरोताज़ा महसूस नहीं करते।

यह भी पढ़ें: तकिये के नीचे काली मिर्च रखने से क्या होता है?

वास्तु शास्त्र इस बात पर जोर देता है कि जिस जगह आप सोते हैं वह पूरी तरह से स्वच्छ और नकारात्मक वस्तुओं से मुक्त होनी चाहिए। वाइयों को हमेशा शयन कक्ष से बाहर किसी बंद कैबिनेट या दराज में रखना चाहिए। अगर दवाइयों को शयन कक्ष में ही रखना पड़े तो बिस्तर के नीचे या सिरहाने के बजाय कमरे की दक्षिण-पूर्व दिशा की दराज में रखना बेहतर माना जाता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या बिस्तर के पास जूते-चप्पल उतारना ठीक है?
बिस्तर के पास भूल से भी चप्पल-जूते नहीं उतारने चाहिए।
क्या बिस्तर के नीचे झाड़ू रखना सही है?
बिस्तर के नीचे झाड़ू रखने से बीमारी पैदा करने वाले दोष जन्म लेते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;