हमारी कई आदतें ऐसी होती हैं जो हमें दिखने में सामान्य लगती हैं लेकिन उनका नाता कहीं न कहीं ग्रहों से होता है और उन्हीं आदतों के कारण हमें ग्रहों से शुभ-अशुभ दोनों तरह के प्रभाव देखने को मिलते हैं। आज हम बात करेंगे ऐसी ही एक आदत के बारे में जो ज्यादातर लोगों में देखने को मिलती है। आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो रास्ते में पड़ी चीजों को ठोकर मारते हुए चलते होंगे। ऐसे देखा जाए तो यह आदात बहुत नार्मल है लेकिन इसका प्रभाव बेहद घातक हो सकता है। इसी वजह से रास्ते की चीजों को चलते हुए ठोकर मारने की मनाही है। आइये जानते हैं इस बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
ठोकर मारते हुए रास्ते में क्यों नहीं चलना चाहिए?
शास्त्रों में यह बताया गया है कि पुरुष के पैरों में दैत्यगुरु शुक्राचार्य यानी कि शुक्र ग्रह का वास होता है। वहीं, महिलाओं के पैरों को मां लक्ष्मी के चरण का प्रतीक माना जाता है।
ऐसे में अगर कोई पुरुष चीजों को ठोकर मारते हुए रास्ते पर चलता हो तो इससे शुक्र ग्रह कुंडली में कमजोर होने लगता है और व्यक्ति का वैवाहिक जीवन प्रभावित होता है।
यह भी पढ़ें:पैसों की कमी दूर करने के लिए 5 रुपए के कलावे से करें ये उपाय
वहीं, अगर किसी महिला को यह आदत है कि वह रास्ते में चलते हुए चीजों को ठोकर मारती है तो इसे मां लक्ष्मी का अपमान माना गया है और माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।
इतना ही नहीं, शुक्र ग्रह का दिन शुक्रवार माता लक्ष्मी को समर्पित है।
ऐसे में महिला हो या पुरुष उसे दोहरा दुष्प्रभाव झेलना पड़ सकता है। ग्रह की शुभता और धन हानि।
जिन भी लोगों को रास्ते में पत्थर, खाली बोतल या अन्य किसी भी वस्तु को ठोकर मारते हुए चलने की आदत होती है उन्हें सफलता, सौंदर्य और संपदा में नुकसान होता है।
यह भी पढ़ें:हथेली के बीच में हल्दी लगाने से क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें
जहां एक ओर कुंडली में शुक्र के कमजोर होने पर तरक्की के रास्ते रुक जाते हैं, वैवाहिक जीवन में कलश पैदा होता है और शादी में बाधाएं आने लगती हैं तो वहीं, पैसा घटता जाता है।
धन में कमी आने लगती है। तंगी बढ़ती है। धन से जुड़ी समस्याएं जैसे कि अधिक खर्च, कर्ज, अटका हुआ पैसा आदि का जीवन में प्रवेश होता है। मां लक्ष्मी का घर में वास नहीं रहता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों