हल्दी का मांगलिक कार्यों में प्रयोग बहुत शुभ माना जाता है। पूजा-पाठ या हवन-अनुष्ठान के दौरान भी हल्दी का उपयोग किया जाता है। वहीं, हल्दी को ज्योतिष शास्त्र में बहुत शक्तिशाली माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हल्दी का उपयोग नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियों से बचने के लिए किया जाता है। इसके अलावा, हल्दी से जुड़े उपाय बहुत लाभकारी होते हैं।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि हल्दी से जुड़े उपाय हमेशा कारगर सिद्ध होते हैं और इसका प्रभाव बहुत जल्दी ही जीवन में सकारात्मक रूप से दिखने लगता है। ज्योतिष शास्त्र में एक ऐसा ही उपाय बताया गया है जिसके अनुसार आपको रोजाना एक चुटकी हल्दी को अपनी हथेली पर रगड़ना होता है। आइये जानते हैं इस उपाय और इससे मिलने वाले लाभ के बारे में।
हल्दी को हथेली पर लगाने के क्या लाभ हैं?
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि हथेली पर रेखाएं बनी होती हैं जो ग्रहों से जुड़ी हुई होती हैं। ऐसे में हल्दी को हथेली पर लगाने से उन ग्रहों की शुभता मिलती है। ग्रह दोष दूर होते हैं और ग्रह शांत भी बने रहते हैं। कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है।
यह भी पढ़ें:शाम के समय तेल में ये चीजें डालकर जलाएं दीपक, नहीं रुकेगी घर की बरकत
वहीं, हल्दी का यह उपाय मुख्य रूप से उल्टे हाथ पर करने की बात ज्योतिष शास्त्र में कही गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि उल्ते हाथ की हथेली में गुरु पर्वत होता है। गुरु पर्वत करियर का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए इसका मजबूत होना जरूरी है।
ऐसे में अगर रोजाना उल्टे हाथ की हथेली पर हल्दी का टीका या छुटकी भर हल्दी लगाई जाए तो इससे गुरु पर्वत शुभ बनता है और करियर में अच्छे परिणाम दिखते हैं। नौकरी, व्यापार, शिक्षा आदि में सफलता के मार्ग खुलते हैं और तरक्की होती है।
यह भी पढ़ें:Kitchen Astro Tips: सुख-समृद्धि के लिए घर की रसोई में जरूर करने चाहिए ये 4 काम
इसके अलावा, रोजाना उल्टे हाथ की हथेली पर हल्दी का टीका या छुटकी भर हल्दी लगाने से विवाह में देरी या आ रही बाधाएं दूर होने लग जाती हैं और विवाहित महिला या पुरुष यह उपाय करे तो वैवाहिक जीवन का क्लेश नष्ट हो जाता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर रोजाना हल्दी को हथेली में लगाने से क्या असर नजर आता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों