herzindagi
jasmine plant tcare tips

मोगरा के पत्ते अचानक पड़ने लगे हैं पीले तो हो सकते हैं ये 3 कारण

Care Jasmine Plant Leaves: मोगरा के पीले पत्तों का अगर आपने समय रहते ख्याल नहीं रखा, तो यह पूरी तरह से मुरझा जाएगा और फूल आने भी बंद हो जाएंगे।   
Editorial
Updated:- 2024-03-01, 18:01 IST

मोगरा एक ऐसा पौधा है, जिसके फूल अगर जमीन पर भी गिर जाएं, तो लोग इसे फेंकने की बजाय उठाने लगते हैं। इस फूल को अपने गार्डन में आपने लगा दिया, तो आपको पूरा घर खुशबू से भर जाएगा। इसकी खुशबू इतनी मनमोहक होती है कि हर कोई इस पौधे को अपने गार्डन में लगाना पसंद करते हैं। लेकिन अगर मोगरा के पौधे का आप ढंग से ख्याल नहीं रखेंगे, तो इसके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं।

अगर आप इसका समय रहते ध्यान नहीं रखेंगे, तो आपका हरा-भरा मोगरा का पौधा मुरझा जाएगा और फूल आने बंद हो जाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मोगरा के पत्तों के अचानक पीले पड़ने की वजह बताएंगे। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपके घर में लगा पौधा सालों-साल हरा-भरा रहेगा। 

मोगरा का पौधा पीला क्यों होता जा रहा है? 

how to care jasmine plants leaves

पानी की वजह से पीले होने लगे हैं पत्ते- अगर आप ध्यान दें तो पौधे को पानी की अधिक जरूरत होती है। क्योंकि मोगरा के पौधे की लंबाई ज्यादा होती है। अगर आप इसमें पानी कम डालते हैं, तो मिट्टी से जड़ों तक पानी पहुंच नहीं पाता। ऐसी स्थिति में पौधे को जितना पानी की जरूरत होती है, उतना पानी उसे नहीं मिलता।

यही कारण है कि पौधे की जिन पत्तियों तक भरपूर मात्रा में पानी पहुंच पाता है, वह पत्तियां हरी रहती है। लेकिन धीरे-धीरे पानी की कमी होने पर पौधा पीला पड़ जाता है। यही कारण ह कि मोगरा के फूल भी सूखने लगते हैं। 

इसे भी पढ़ें- मोगरा के पौधे में डालें बस एक चीज, भर-भर के आने लगेंगे फूल

 

easy tip to care jasmine plant leaves

ध्यान रखें- अगर गमले से पानी सूखा नहीं है, तो आपको हर दिन पानी देने से बचना चाहिए। सर्दियों के मौसम में धूप नहीं मिलने पर पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। साथ ही,  अगर पत्ते और फूल सूख रहे हैं, तो उसे पौधे से अलग कर दें। समय- समय पर ट्रिमिंग या प्रूनिंग से पौधा हरा-भरा बना रहता है। (पौधे को हरा-भरा रखने के सरल उपाय)

यह विडियो भी देखें

इसे ज़रूर पढ़ें-  पौधों में चाहिए ज्यादा फल और फूल तो अपनाएं ये आसान गार्डनिंग हैक्स

धूप की वजह से पत्ते हो सकते हैं पीले

easy tips to care jasmine plant leaves

मोगरा के पौधे  को हरा-भरा रखने के लिए अच्छी धूप की जरूरत होती है। लेकिन गर्मियों के मौसम में ज्यादा धूप भी पौधों के पीले होने का कारण बन सकती है। इसलिए पौधे में पानी की मात्रा का खास ख्याल रखना पड़ता है। अगर आप पौधे को हरा-भरा रखना चाहते हैं, तो मोगरा के पौधे के चारों तरफ हरी-भरी घास लगाएं और पानी डालें। मिट्टी की नमी की मात्रा पर आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए। (करी पत्ते के पौधों में ग्रोथ के लिए करें ये काम)

मिट्टी में हो गई है खाद की कमी

tips to care jasmine plant leaves

कई लोग हैं, जो पौधों को केवल पानी से ही हरा-भरा रखने की कोशिश करते हैं। लेकिन जैसे-जैसे पौधे की उम्र होती जाती है, यह पीला पड़ने लगते हैं। खाद पौधों के लिए भोजन की तरह होता है। इसलिए अगर आपके गार्डन में लगा मोगरा का पौधा सालों पुराना है, तो आपको इसमें गोबर से बने हुए खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। यह पौधों को नुकसान भी नहीं पहुंचाता और मिट्टी भी उपजाऊ बनी रहती है। 

दरअसल पौधा जितना बड़ा होता जाता है और पौधे में जितने अधिक फूल होते हैं,  उतना ही पौधे को अधिक ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।