herzindagi
curry plant growth tips

जुलाई में जरूर करें करी पत्ते के पौधे में यह एक काम, जल्दी होगी ग्रोथ

<strong>Curry Plant Care:</strong> जुलाई में आप करी पत्ते के पौधे को हरा-भरा रखना चाहती हैं, तो बस आपको एक ऐसी ट्रिक फॉलो करनी होगा जिससे करी पत्ता का पौधा बेहतर तरह से ग्रो करेगा।&nbsp;
Editorial
Updated:- 2023-07-12, 14:58 IST

करी पत्ते का उपयोग किसी भी डिश के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है। करी पत्ते का दूसरा नाम मीठी नीम भी होता है। कई लोग अपने घर पर गमले या गार्डन की मिट्टी में करी पत्ता के पौधे को लगा देते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता कि, करी पत्ते के पौधा अच्छी तरह से ग्रो नहीं कर पाता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि जुलाई के महीने आप ऐसा क्या कर सकती हैं जिससे करी पत्ता का पौधा सही से ग्रो करेगा और हरा-भरा हो जाएगा। 

इस चीज का करें ऐसे इस्तेमाल 

hack in july month for curry plant growth

चावल को पकाने से पहले जब इसे पानी से धोया जाता है, तो उस पानी को आप करी पत्ते के पौधे में डाल सकती हैं क्योंकि करी पत्ता के पौधे के विकास के लिए चावल के पौधे में जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। धुले हुए चावल के बचे हुए पानी में बहुत अधिक मात्रा में पोषक त्तव पाए जाते हैं, जैसे पोटेशियम, फास्फोरस, नाइट्रोजन, विटामिन बी आदि मौजूद होते हैं जो गार्डन में कड़ी पत्ता के विकास के लिए काफी अच्छे होते हैं। इसका उपयोग भी आप सप्ताह में एक बार कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-घर में तुलसी के पौधे को हमेशा रखें हरा भरा, बस ये आसान तरीका आएगा काम

कैसे डालें पौधे में चावल का पानी? 

  • सबसे पहले आपको करी पत्ते के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी होगी। इसके बाद करी पत्ते में लगे हुए सड़े हुए पत्ते को हटा दें। 
  • अब बाद आपको चावल का पानी कुछ दिनों (4 से 5 दिनों के लिए) तक इकट्ठा करना होगा। इस पानी को प्लास्टिक की बाल्टी में करके ऐसी जगह पर रखें, जहां धूप नहीं आती हो। आप इस पानी को बड़े बाउल या फिर बाल्टी में कलेक्ट करके रख सकती हैं। 
  • जिस बाल्टी में आपने चावल का पानी रखा हो उसे इस तरह से ढक कर रखें कि उसमें हवा न लग सके।
  • इसके बाद आपको मिट्टी की गुड़ाई करनी होगी और उसमें चावल का पानी डालना होगा ताकि पौधे की जड़ों में पानी सही से पहुंच सके। 
  • कुछ दिनों में ही आपको करी पत्ते के पौधे में ग्रोथ नजर आने लगेगी और वह हरा-भरा भी हो जाएगा। 

यह विडियो भी देखें

इसे ज़रूर पढ़ें- गर्मियों में भी पौधों में चाहिए ज्यादा फल और फूल तो अपनाएं ये आसान गार्डनिंग हैक्स

इस तरह से आप करी पत्ते के पौधे को जुलाई के महीने में हरा-भरा बना सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

image credit- freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।