लोगों को अपने घर के गार्डन, बालकनी और छत को फूलों से सजाना बहुत पसंद होता है। इसलिए लोग अपने गार्डन में तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूलों का पौधा लगाते हैं। बात अगर फूलों के पौधों की हो रही है, तो इसमें मोगरा जरूर आता है। क्योंकि ये ऐसा पौधा है, जिसे आपने घर के गार्डन में लगा दिया, तो चारों तरफ आपको बस ताजगी और खुशबू का ही अहसास होगा।
उसकी खुशबू पूरे घर में फैल जाती है। इसके बाद तो आपको घर में रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन, कई लोग मोगरे के पौधे में फूल नहीं आने की वजह से परेशान हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर ऐसा क्या करें कि उनके मोगरे के पौधे में भी ढेर सारे फूल आने लगे। अब आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ खास उपाय बताने वाले हैं।
अगर आपने अपने गार्डन में मोगरा लगाया है, तो आपको उसकी खास तरह से देखभाल करनी चाहिए। अगर पौधा छांव में है, तो उसमें फूल नहीं आएंगे। मोगरा के पौधे को धूप की जरूरत होती है। अगर आप पौधे को 1 से 2 घंटे भी धूप देंगे, तो फूल निकलने लगेंगे। लेकिन अगर आप इससे ज्यादा इसे धूप में रखेंगे, तो पौधा सूखने लगेगा।
इसे भी पढ़ें- घर में तुलसी के पौधे को हमेशा रखें हरा भरा, बस ये आसान तरीका आएगा काम
अक्सर लोग मिट्टी सूखी हुई देखते हैं, तो गमले में भर के पानी डाल देते हैं। लेकिन, जरूरत से ज्यादा पानी भी पौधे को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में आप गमले में पहले थोड़ा पानी डालें और अगर मिट्टी पानी सोख लेती है, तो फिर से पानी डालें। अगर मिट्टी पानी नहीं सोखता है और गमले में ऊपर की तरफ पानी भरा हुआ नजर आता है, तो समझ जाएं कि पौधों को पूरी तरह से पानी मिल गया है। (पौधे को हरा-भरा रखने के सरल उपाय)
यह विडियो भी देखें
इसे ज़रूर पढ़ें- पौधों में चाहिए ज्यादा फल और फूल तो अपनाएं ये आसान गार्डनिंग हैक्स
अगर आप पौधे में फूल लाने के लिए किसी भी तरह का खाद इस्तेमाल करेंगे, तो एक से 2 बार तो पौधे में फूल अच्छे आएंगे। लेकिन कुछ ही दिनों बाद आपका पौधा मुरझाने लग जाएगा। ऑर्गेनिक खाद के लिए आप मिट्टी में गाय का गोबर डाल सकते हैं। (करी पत्ते के पौधों में ग्रोथ के लिए करें ये काम)
अगर पौधे पर धूल मिट्टी जम गई है, तो यह भी फूल न आने का कारण हो सकता है। बारिश के मौसम में पौधे हरे-भरे हो जाते हैं। क्योंकि पौधे से धूल-मिट्टी साफ हो जाती है। पत्तों को पानी से साफ करने के लिए आप स्प्रे वाली बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।