क्या अब तक नहीं आया आपका इनकम टैक्स रिफंड? जानें आखिर किन वजहों से अटका है पैसा

Why Have Not I Gotten My ITR Refund Yet in 2025: असेसमेंट ईयर 2025–26 के लिए बहुत से लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दिया है। हालांकि, वैरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद भी उनके रिफंड के पैसे अकाउंट में नहीं आए हैं। क्या आपके भी इनकम टैक्स रिटर्न के पैसे अब तक नहीं मिले हैं। आइए जानें, आखिर क्यों इस बार इनकम टैक्स रिफंड में देरी क्यों हो रही है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-23, 16:11 IST
Why Have Not I Gotten My ITR Refund Yet in 2025

Why is My ITR Refund Not Coming: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना बहुत ही जरूरी होता है। अगर आप वक्त रहते आईटीआर फाइल नहीं करते हैं, तो बाद में आपको पेनल्टी भी भरनी पड़ सकती है। आईटीआर भरना एक कानूनी जिम्मेदारी है। क्या आपने भी अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर दिया है, लेकिन इसके बाद भी आपके रिफंड के पैसे अब तक नहीं आए हैं? अगर ऐसा है, तो आप अकेले नहीं है, जो रिफंड का इंतजार कर रहा है।

इस बार बड़ी तादाद में लोग रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। बहुत से लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए हफ्तों के हफ्तों बीत चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उनका रिफंड उन्हें नहीं मिला है। ऐसे में सभी के मन में यही सवाल है कि इनकम टैक्स रिफंड में देरी क्यों हो रही है? आइए जानें,मेरे इनकम टैक्स रिफंड में देरी क्यों हो रही है? रिफंड नहीं मिलने पर क्या करें?

इनकम टैक्स रिफंड में देरी क्यों हो रही है?

Why is income tax refund getting delayed

  • इस साल से टैक्स डिपार्टमेंट की जांच-पड़ताल काफी ज्यादा सख्त हो चुकी है। वहीं, आयकर विभाग ने एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से रिफंड की प्रक्रिया को काफी तेज भी कर दिया है।
  • असेसमेंट ईयर 2025–26 में अब तक करीब 1.16 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल हुए हैं। इसमें से 1.09 करोड़ रिटर्न्स को वेरीफाई किया जा चुका है।
  • इस साल बीते सालों में हुए पुराने रिटर्न्स की भी फिर से जांच की जा रही है।
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की क्लेम, कटौती और दस्तावेजों की बहुत ही गहराई से जांच कर रहा है। ऐसा इसलिए ताकि किसी तरह का फर्जी या गलत क्लेम प्रोसेस ना हो जाए।
  • जिन लोगों के क्लेम में किसी तरह की समस्या है या उनके दस्तावेज सही नहीं है, उनकी प्रोसेसिंग फंस रही है। इन्हीं कारणों से टैक्सपेयर्स को अपने रिफंड के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

इनकम टैक्स रिफंड का स्टेटस कैसे चेक करें?

How to check income tax refund status

  • अगर आपने रिटर्न फाइल कर लिया है और आपका ई-वेरिफिकेशन प्रोसेस भी पूरा हो चुका है, लेकिन फिर से पैसे नहीं आए हैं, तो उसका स्टेटस चेक करें।
  • इसके लिए आपको इनकम टैक्स वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद, आपको View Filed Returns या Refund Status पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेटस से आपको पता लग जाएगा कि आपका रिफंड कहां पर अटका हुआ है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP