herzindagi
image

PAN कार्ड से मिनटों में अपना Income Tax Refund स्टेटस कैसे चेक करें? सबसे आसान तरीका जानें

How To Check ITR Status: अब आप सिर्फ अपने PAN कार्ड की मदद से मिनटों में ऑनलाइन Income Tax Refund स्टेटस चेक कर सकती हैं। इसका तरीका भी बहुत आसान है और इसमें सिर्फ आपको एक से दो म‍िनट लग सकते हैं। इससे आपको ये भी पता चल जाता है कि आपका रिफंड अभी कहां अटका है या कब तक आ सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-11-25, 12:52 IST

अगर आपने अपना ITR फाइल कर द‍िया है और अभी भी रिफंड का इंतजार कर रही हैं, तो आप अकेली ही ऐसी नहीं हैं। इस बार काफी लोगों का टैक्स रिफंड देर से आ रहा है। सच्चाई ये है कि अगर आपने जरूरत से ज्‍यादा टैक्स भर दिया है, तो सरकार वही पैसा आपको रिफंड के रूप में वापस करती है, लेकिन कई बार बैंक डिटेल्स, पैन और आधार (PAN-Aadhaar) लिंकिंग या प्रॉसेसिंग में देरी जैसी वजहों से रिफंड लेट हो जाता है।

इसलिए सबसे जरूरी है कि आप समय-समय पर अपना Income Tax Refund Status चेक करती रहें। अच्छी बात तो ये है कि अब आप सिर्फ अपने PAN कार्ड की मदद से मिनटों में ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकती हैं। इसका तरीका भी बहुत आसान है और इसमें सिर्फ आपको एक से दो म‍िनट लग सकते हैं। इससे आपको ये भी पता चल जाता है कि आपका रिफंड अभी कहां अटका है या कब तक आ सकता है। आइए वो आसान तरीका जानते हैं-

क‍िसे म‍िलता है Income Tax Refund?

अगर आपने जितना टैक्स देना था, उससे ज्‍यादा टैक्स दे दिया है, जैसे TDS ज्‍यादा कट गया हो या आपने Advance Tax ज्‍यादा दे दिया हो, तो वही पैसा आपको रिफंड हो जाता है। इसका मतलब साफ है क‍ि असली टैक्स आपकी कमाई और कटौती (deductions) देखकर तय की जाती है। अगर टैक्स उससे ज्‍यादा चुका दिया गया है, तो Income Tax Department उसे लौटा देता है।

इसे भी पढ़ें: SIR Status Check: फॉर्म जमा करने के बाद भी कन्‍फ्यूजन है? घर बैठे ऐसे चेक करें स्‍टेटस, वरना कट सकता है वोटर लिस्ट से नाम

How To Check ITR Status from PAN (2)

रिफंड स्टेटस चेक करने के दो आसान तरीके

आप अपना ITR रिफंड स्टेटस PAN कार्ड से दो जगह से चेक कर सकती हैं-

  • Income Tax e-filing website से
  • टीआईएन (TIN (NSDL) वेबसाइट से

PAN कार्ड से Income Tax Refund Status कैसे चेक करें?

  • स्टेप 1- incometax.gov.in की वेबसाइट ओपन करें
  • स्टेप 2- ऊपर दाईं ओर दिए Login पर क्लिक करें।
  • अपना PAN नंबर (यूजर ID) डालें, पासवर्ड भरें और लॉगिन करें
  • स्टेप 3- लॉगिन होने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां ऊपर की मेनू बार में जाएं।
  • e-file से Income Tax Returns, यहां से View Filed Returns
  • स्टेप 4- अब आपकी सभी ITR की टाइमलाइन खुल जाएगी।

यहां हर असेसमेंट ईयर (Assessment Year) के सामने रिफंड स्टेटस लिखा हुआ दिखाई देगा। जैसे कि प्रॉसेस्‍ड, इश्‍यूड, र‍िफंड सेंट।

दूसरा तरीका भी जानें

  • स्टेप 1- tin.tin.nsdl.com/oltas/refund-status-pan.html की वेबसाइट खाेलें।
  • स्टेप 2- अपना PAN नंबर डालें। असेसमेंट ईयर चुनें और प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- स्क्रीन पर आपका रिफंड स्टेटस तुरंत दिख जाएगा।

TIN वेबसाइट खासतौर पर रिफंड से जुड़ी जानकारी दिखाती है। जैसे रिफंड बैंक में भेजा गया या नहीं, भेजा गया तो किस तारीख को।

ITR भरने के बाद रिफंड कितने दिन में मिलता है?

  • आपकी ITR e-verify होने के बाद प्रोसेस शुरू होता है।
  • आमतौर पर रिफंड 4 से 5 हफ्तों में बैंक अकाउंट में आ जाता है।

How To Check ITR Status from PAN (1)

अगर इससे ज्‍यादा समय हो रहा है, तो आपको ये काम करने चाहि‍ए-

  • ITR की कोई गलती चेक करनी चाहिए
  • Income Tax Department का कोई नोट‍िस या इंट‍िमेशन आया हो तो देखना चाहिए
  • रिफंड स्टेटस पोर्टल पर ट्रैक करें

क्‍या हैं रिफंड लेट होने की सबसे आम वजहें?

अगर आपका रिफंड देर से आ रहा है तो इसकी वजह ये हो सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: UPI यूजर्स के लिए गुड न्यूज! मिनटों में भरें इनकम टैक्स, जानें UPI पेमेंट का नया सरकारी तरीका

  • आपका बैंक अकाउंट प्री-वैलीडेट नहीं है (अब ये अनिवार्य है)।
  • आपके बैंक खाते में लिखा नाम, PAN से मैच नहीं कर रहा।
  • बैंक का IFSC code गलत है।
  • जिस बैंक अकाउंट का नंबर ITR में डाला था, वो बंद हो चुका है।
  • आपका PAN और Aadhaar लिंक नहीं है।

तो आप भी इन दो आसान तरीकों से ITR स्‍टेटस चेक कर सकती हैं, वो भी घर बैठे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/AI Generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।