
हम में से ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिन्होंने समय से ITR भर तो दिया है, लेकिन अभी तक उनका रिफंड अटका हुआ है। ऐसे में परेशान होना जायज है। हालांकि, आप अकेले ऐसे नहीं है, जिन्हें ये दिक्कत हो रही है। Income Tax Department की ओर से छोटे-छोटे रिफंड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। वहीं कुछ लोगों को अभी भी रिफंड का इंतजार है। इसके पीछे एक नहीं बल्कि पांच कारण हो सकते हैं।
आज हम आपको बता रहे हैं कि ITR रिफंड अटकने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं। साथ ही ये भी जानकारी देंगे कि आप इसे कैसे ठीक कर सकती हैं। आइए जानते हैं-
-1765427849934.jpg)
ITR फाइल करने और e-verify करने के बाद आमतौर पर चार से पांच हफ्तों का समय लगता है, लेकिन अगर आपका बैंक अकाउंट, आधार या पैन (Aadhaar-PAN) लिंकिंग या आपकी रिटर्न की जानकारी में कुछ गड़बड़ी है, तो ये समय बढ़ सकता है। अगर समय पूरे हाे चुके हैं और रिफंड नहीं आया, तो सबसे पहले अपना ईमेल और इनकम टैक्स पोर्टल जरूर चेक करें। कई बार डिपार्टमेंट वहां नोटिफिकेशन भेजता है।
यह भी पढ़ें- PAN कार्ड से मिनटों में अपना Income Tax Refund स्टेटस कैसे चेक करें? सबसे आसान तरीका जानें
कई बार Aadhaar और PAN में लिंकिंग की दिक्कत से भी रिफंड रुक जाता है। ध्यान रखें कि दोनों लिंक हों और जानकारी एक जैसी हो। अगर लिंकिंग में कोई गलती है, तो डिपार्टमेंट रिफंड रोक देता है।
-1765427859666.jpg)
अगर आपने डडिक्शन या बाकी क्लेम ऐसी चीजों के लिए लगा दिया है, जिसके लिए डॉक्युमेंट चाहिए, तो डिपार्टमेंट पहले उसकी जांच करता है। गलत या बढ़ा-चढ़ाकर किए गए क्लेम की जांच में ज्यादा समय लगता है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर विभाग आपको नोटिस भी भेज सकता है।
अगर फॉर्म 26AS, AIS या फॉर्म 16 में दिए गए नंबर आपकी रिटर्न से नहीं मिल रहे हैं, तो भरी आपका रिफंड रोका जा सकता है। ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपसे पुष्टि मांगता है। जब तक जानकारी मैच नहीं होती, रिफंड प्रोसेस नहीं होता है।
रिफंड तभी प्रोसेस होता है जब आपने ITR को e-verify कर दिया हो। अगर वैरिफिकेशन देर से हुआ हो, तो भी रिफंड उसी हिसाब से लेट होगा। अगर चार से पांच हफ्ते बाद भी रिफंड नहीं आए, तो नोटिफिकेशन या ईमेल चेक करें।
तो अगर आप भी ITR रिफंड अटका हुआ है, तो इसके पीछे ये कारण हो सकते हैं। आप विभाग को दी हुई जानकारी को दोबारा चेक कर सकती हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik/AI Generated
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।