Benefits of Filing ITR if Your Annual Salary is Less Than Two Lakh Fifty Thousand: देशभर में ना जाने कितने ही लोग हैं, जिनकी सालाना कमाई 7 लाख से कम है। साथ ही ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जिनकी सैलरी से पीएफ भी नहीं कटता। ऐसे में बहुत से लोगों को ये कंफ्यूजन रहता है कि क्या उन्हें आईटीआर फाइल करना चाहिए? आईटीआर भरना सभी के लिए बहुत ही जरूरी माना जाता है। चाहे किसी की सैलरी 7 लाख से कम भी क्यों ना हो? नई टैक्स व्यवस्था के तहत सालाना 7 लाख रुपये तक की सैलरी पर टैक्स से छूट मिलती है।
जिन लोगों की सैलरी से टीडीएस कटता है, उन्हें अपने टीडीएस को क्लेम करने के लिए ITR फाइल करना ही होता है। इसके बिना रिफंड नहीं मिलता। वहीं, बहुत से लोगों को लगता है कि जिनकी सैलरी टैक्स लिमिट से कम है, उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की कोई जरूरत नहीं होती। ऐसा नहीं है। अगर आपकी सैलरी ढाई लाख भी है, तो भी आपको आईटीआर भरने से कई फायदे मिल सकते हैं। आइए जानें, ढाई लाख की सैलरी पर आईटीआर भरने पर क्या फायदे होते हैं?
यह भी देखें- Income Tax की कड़ी नजर रहती है आपके इन 6 ट्रांजैक्शन्स पर, तीसरे नंबर की गलती अक्सर लोग कर बैठते हैं
आईटीआर केवल टैक्स भरने तक की सीमित नहीं होता, बल्कि इससे आपका फाइनेंशियल प्रोफाइल मजबूत होता है। इसे फाइनेंशियल प्रोफाइल मजबूत करने वाला एक डॉक्यूमेंट माना जाता है। इनकम 2.5 लाख सालाना से कम होने पर भी आईटीआर फाइल करने पर फ्यूचर में कई तरह की सहूलियत मिलती है।
यह विडियो भी देखें
अगर आप ढाई लाख से कम सालाना सैलरी कमाते हैं, तब भी अगर आप आईटीआर फाइल करते हैं, तो आपको कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है। यह एक दस्तावेज के तौर पर काम करेगा, जिससे पता चलेगा कि आपकी इनकम कम है।
अगर आप वीजा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको आईटीआर की कॉपी साथ में लगाने पर काफी फायदा हो सकता है।
अगर आपकी सैलरी कम भी है, लेकिन आप समय पर आईटीआर फाइल करते हैं, तो इससे आपको लोन लेने में काफी मदद मिल सकती है। इससे आप क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन करते हैं। यह प्रोसेसिंग डॉक्युमेंट की तरह काम करता है।
यह भी देखें- इनकम टैक्स से बचने के लिए कहीं आप भी तो नहीं अपना रही हैं ये 5 गलत तरीके? आज ही सुधार लें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/her zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।