herzindagi
met gala is special for alia bhatt

आलिया भट्ट के लिए बहुत खास है इस साल का मेट गाला, जानें क्यों

Alia Bhatt Met Gala Debut:&nbsp; 2023 का मेट गाला बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए बहुत स्पेशल होने वाला है। इस आर्टिकल में जानें क्यों।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-24, 17:12 IST

Alia Bhatt Met Gala Debut: स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को आज हर कोई जानता है। यूं तो आलिया भट्ट अभी तक बहुत से अवार्ड जीत चुके हैं, लेकिन साल 2023 उनके लिए कुछ ज्यादा स्पेशल है। एक्ट्रेस इस साल मेट गाला (Met Gala) में डेब्यू करने वाली हैं। आइए जानते हैं एक्ट्रेस किस डिजाइनर के आउटफिट को पहनकर रेड कार्पेट पर उतरने वाली हैं।

आलिया भट्ट करेंगी मेट गाला में डेब्यू (Alia Bhatt Met Gala Debut)

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

  • मेट गाला दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट है जिसमें प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसे कई स्टार्स हिस्सा ले चुके हैं। इस साल आलिया भट्ट भी मेट गाला के रेड कार्पेट पर उतरेंगी। एक्ट्रेस मेट गाला में प्रबल गुरुंग डिजाइन का आउटफिट पहनने वाली हैं। प्रबल गुरुंग न्यूयॉर्क बेस्ड फैशन डिजाइनर हैं जो कई बड़े डिजाइनर्स के साथ काम कर चुके हैं।
  • एक्ट्रेस ने साल 2022 में शादी की और कुछ समय बाद बेटी राहा को जन्म दिया। सितंबर में रिलीज फिल्म ब्रह्मास्त्र के बाद मेट गाला ही एक बड़ा इवेंट है जहां आलिया नजर आएंगी। आलिया के करियर के लिहाज से यह इवेंट बहुत महत्वपूर्ण है। अपने आप में एक बड़ी बात है कि उन्हें इस इवेंट के लिए आमंत्रित किया गया है।

इसे भी पढ़ेः देखिए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के खूबसूरत से घर की इनसाइड फोटोज

फैंस हैं काफी एक्साइटेड

आलिया भट्ट के फैंस एक्ट्रेस के लिए बहुत खुश हैं। आलिया मेट गाला में कौनसा आउटफिट पहनेंगी यह तो अभी तक सामने नहीं आया है। बहरहाल उम्मीद यही है कि एक्ट्रेस किसी शानदार लुक में वॉक करती नजर आएंगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" फिल्म में नजर आने वाली हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

यह विडियो भी देखें

जानें मेट गाला के बारे में

मेट गाला न्यूयॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के लिए आयोजित एक फंडरेस इवेंट है।पिछले कुछ वर्षों में यह दुनिया के सबसे बड़े फैशन कार्यक्रम के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि केवल कुछ भारतीय हस्तियों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई है और जल्द ही आलिया भट्टका नाम भी इन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो जाएगा।

इसे भी पढ़ेःफिल्मों के अलावा इन जगहों से भी होती है आलिया भट्ट की कमाई

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।