Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Celebrity Skin Care Secret: आलिया भट्ट से जानें उनकी खूबसूरत त्‍वचा का राज

    आलिया भट्ट की तरह खूबसूरत और चमकदार त्‍वचा पाने के लिए आपको भी उनके स्किन केयर रूटीन से टिप्‍स लेनी चाहिए। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-17,19:47 IST
    Next
    Article
    alia bhatt beauty tips tricks

    बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हालही में मां बनी हैं, मगर उनके चेहरे की चमक अभी भी बरकरार है। बल्कि पहले से ज्यादा ही उनका चेहरा शाइन करने लगा है, जैसे मदरहुड की खुशी और प्रेग्‍नेंसी के दौरान उनकी त्‍वचा में कोई बदलाव ही न आया हो। मगर ऐसा नहीं है क्योंकि आलिया भट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल में इस बात का जिक्र किया है कि प्रेग्नेंसी में उनकी त्‍वचा बहुत अधिक सेंसिटिव हो गई थी और उसके बाद उन्‍होंने अपनी बहन शाहीन भट्ट द्वारा बताए गए स्किन केयर रूटीन को अपनाया। 

    इस वीडियो में आलिया ने अपना पूरा स्किन केयर रूटीन शेयर किया है। साथ ही यह भी बताया है कि उनकी त्‍वचा कॉम्बिनेशन है और कभी-कभी पैची और टी-जोन एरिया ऑयली हो जाता है। तो अगर आप भी आलिया की तरह स्किन पाना चाहती हैं तो एक बार उनके स्किन केयर रूटीन पर नजर जरूर डालें। 

    इसे जरूर पढ़ें- यूथफुल स्किन पाना है आसान, आजमाएं ये फेस मास्क

    know the difference between gel and cream cleanser tips new

    आलिया भट्ट मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन 

    • आलिया भट्ट ने वीडियो में बताया है कि सुबह उठने के तुरंत बाद वो सबसे पहले स्किन क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं। आलिया यह भी बताती हैं कि ऐसे टोनर जो त्‍वचा को टाइट करें और ड्राई बना दें उनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 
    • इसके बाद आलिया स्किन टोनर का इस्तेमाल करती हैं। बाजार में आपको बहुत सारे अच्‍छी ब्रांड्स में टोनर मिल जाएंगे मगर आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए।
    • आलिया टोनर के बाद अपनी स्किन में सीरम का इस्तेमाल करती हैं। सीरम त्‍वचा को हाइड्रेट रखता है और यह त्‍वचा के लिए किसी सुरक्षा कवच जैसा होता है। इतना ही नहीं, इससे स्किन स्‍मूद और सॉफ्ट हो जाती है। 
    • फेस सीरम के बाद आलिया डे टाइम के लिए बहुत ही लाइट बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाती हैं। क्योंकि अगर आप हैवी मॉइस्‍चराइजर लगाती हैं तो त्‍वचा ऑयली और स्टिकी हो सकती है। हां, अगर आप बहुत ज्यादा ठंडी जगह पर है तो आपको हैवी मॉइश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए। 
    • मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन के 5वें स्‍टेप में आलिया सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं और घर से निकलने से पहले इसे लगाना बिल्कुल भी नहीं भूलती हैं। बाजार में आपको एक नहीं कई प्रकार की सनस्क्रीन  मिल जाएगी मगर आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही सनस्क्रीन का चुनाव करना चाहिए। इतना ही नहीं, सन स्‍क्रीन दिन में कम से कम हर 3 से 4 घंटे के गैप में आपको लगानी चाहिए। 

    आलिया का मेकअप रिमूवर 

    आलिया मेकअप को रिमूव करने के लिए हमेशा बाम बेस्‍ड क्‍लींजर का इस्तेमाल करती हैं, यह ऑयल बेस्‍ड होता है और यह त्‍वचा पर चढ़ी मेकअप की परत को ही केवल नहीं रिमूव करता है बल्कि त्‍वचा में मौजूद अशुद्धियों को भी कम करता है। 

    विटामिन-सी युक्त क्रीम के फायदे 

    विटामिन-सी हमारी त्‍वचा के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। इसलिए बाजार में उपलब्ध त्‍वचा के मुताबिक विटामिन-सी युक्त क्रीम और प्रोडक्‍ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। विटामिन-सी आपकी त्‍वचा में मौजूद डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है, आपकी त्‍वचा में कसाव लाता है और डैमेज स्किन को रिपेयर करने के लिए स्किन सेल्‍स की मदद करता है, इसलिए आपको हमेशा रात के वक्‍त ही विटामिन-सी युक्त प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करना चाहिए। 

    retinol and skin care issues new

    रेटिनॉल बेस्‍ड प्रोडक्‍ट्स 

    आलिया अपनी स्किन केयर रूटीन में रेटिनॉल बेस्‍ड प्रोडक्‍ट्स का भी खूब इस्‍तेमाल करती हैं। इससे त्‍वचा में मौजूद फाइन लाइंस कम होती हैं, यह कोलेजन को बूस्‍ट करता है और स्किन टेक्सचर को बेहतर बनाता है। 

     

    नोट- आलिया की स्किन कॉम्बिनेशन के साथ सेंसिटिव भी है और अगर भी आलिया के स्किन केयर रूटीन को अपनाना चाहती हैं तो एक बार अपनी त्‍वचा के बारे में जान लें। बिना स्किन एक्सपर्ट से परामर्श किए किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल आपको नहीं करना चाहिए। साथ ही स्किन पैच टेस्ट भी जरूर करें। 

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

     

     

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi