बॉलीवुड के कई कपल आज भी लोगों के दिल में राज करते हैं। इन्ही कपल में से एक हैं हेमा मालिनी और धर्मेंद्र। दोनों की लव स्टोरी के कई किस्से बहुत मशहूर हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी के पीछे भी कुछ दिलचस्प किस्से हैं। जैसे हेमा के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वो धर्मेंद्र से शादी करें। जी हां, इस बारे में खुद हैमा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था।
हेमा मालिनी का परिवार क्यों था शादी के खिलाफ?
1999 में सिमी गरेवाल के साथ दिए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया था कि उन्होंने शादी के दौरान कई कठिनाइयों का सामना किया था। हेमा ने शो में कहा कि उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था कि उनकी धर्मेंद्र से शादी होगी। वह बताती हैं कि हम दोनों ने एक साथ काम किया था लेकिन मेरा बस यही सोचना था कि मेरी शादी ऐसे ही किसी व्यक्ति से होगी।
हेमा ने बताया, "स्वाभाविक रूप से कोई भी माता-पिता नहीं चाहेंगे कि उनकी बेटी ऐसे लड़के से शादी करे। मेरे लिए कोई और बात तय करना मुश्किल था क्योंकि मैं उनके काफी करीब थी। हम इतने लंबे समय से साथ थे। अचानक किसी और से शादी करने के बारे में सोचना मुझे ठीक नहीं लगा। मैंने धर्मेंद्र को फोन किया और कहा, 'तुम्हें अब मुझसे शादी करनी होगी'। सामने से उन्होंने भी कहा, हां, मैं तुमसे शादी करूंगा।"
1954 में हुई थी धर्मेंद्र की पहली शादी
धर्मेंद्र की 1954 में प्रकाश कौर से शादी हुई थी। ऐसे में हेमा के साथ यह उनकी दूसरी शादी होने वाली थी। इसी वजह से परिवार के मन में तरह-तरह के सवाल आ रहे थे। पहली शादी से धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं - सनी,बॉबी देओल, विजेता और अजिता। वहीं हेमा और धर्मेंद्र के बच्चों की बात करें तो वो ईशा और अहाना हैं।
"शादी के बारे में कभी नहीं सोचा था" - हेमा मालिनी
हेमा बताती हैं, "कोई भी कह सकता है कि धर्मेंद्र बहुत अच्छा दिखने वाला आदमी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप उनसे शादी कर लेंगे। मैंने उनके साथ काम करना जारी रखा लेकिन इस इरादे से बिल्कुल भी नहीं कि मुझे आगे चलकर उनसे शादी करनी है।
इसे भी पढ़ेंः14 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी एक्टिंग, जानें कैसे बनीं ड्रीम गर्ल
तो ये थी धर्मेंद्र और हेमा के रिश्ते से जुड़े कुछ अनसुने किस्से। अगर आप इसके अलावा किसी और सेलेब से जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों