
जब इंटरनेट धीमा चलने लगता है तो अक्सर लोग परेशान हो जाते हैं। खासकर तब जब वह कोई जरूरी काम कर रहे हों। जैसे कोई ऑनलाइन मीटिंग ले रहे हों या कोई जरूरी फाइल अपलोड कर रहे हों। हमें लगता है कि यह सब हमारे इंटरनेट प्लान की वजह से हो रहा है लेकिन कभी-कभी वाई-फाई रूटर की वजह से भी ऐसा हो सकता है। यदि वाई-फाई की स्पीड अचानक से कम हो जाए तो उसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। ऐसे में इन कारणों के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि आपके वाई-फाई की स्पीड कम हो रही है तो इसके पीछे क्या कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। जानते हैं आगे...
यदि आपके इंटरनेट से बहुत सारे डिवाइस जुड़े हैं जैसे फोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, कैमरा तो एक समय पर एक साथ इन सारे हाई बैंडविड्थ का उपयोग करने से स्पीड पर प्रभाव पड़ता है। इसके कारण स्पीड कम हो जाती है।

जब राउटर और आपका डिवाइस के बीच में कोई दीवार, धातु की वस्तु, मिरर या पानी आ जाता है तो वाई-फाई सिग्नल में परेशानी आती है।
यदि आपके आसपास कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे - माइक्रोवेव, ओवन, पड़ोसी का राउटर, कॉर्डलेस फोन रखा है तो वाई-फाई सिग्नल पर बांधा डाल सकते हैं। जब आप राउटर को जमीन या कोने पर रखते हैं। तब भी स्पीड पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में सबसे पहले आप राउटर की सही जगह का चुनाव करें।
इसे भी पढ़ें -बार-बार इंटरनेट हो जाता है डिस्कनेक्ट? इंस्टॉलेशन के वक्त रखें इन बातों का खास ध्यान
राउटर को हमेशा सेंट्रल लोकेशन में रखें। यदि राउटर को घर के ऐसे कोने में रखा जाता है तो सिग्नल का ज्यादा हिस्सा घर के बाहर चला जाता है। बीच में रखने से सिग्नल का डिस्ट्रीब्यूशन पूरे घर में समान रूप से फैलता है।
वाई-फाई राउटर को हमेशा नीचे की ओर ना रख कर ऊपर की ओर रखें। कम से कम 4 से 5 फीट ऊपर किसी टेबल से रखने से कवरेज का दायरा बढ़ता है और रुकावट भी कम आती है।

राउटर को फ्रिज, वाशिंग मशीन, टैंक, पानी का हीटर, माइक्रोवेव आदि से दूर रखें। इससे इंटरफ्रेंस पैदा कम होता है। अगर आपके राउटर में एंटीना है तो एंटीना हमेशा ऊपर की तरफ रखें। कुछ लोग बेहतर कवरेज के लिए एंटीना को नीचे की तरफ रखते हैं जबकि ऐसा नहीं है। हां, आप उसे सीधा या तिरछा रख सकते हैं, जिससे विभिन्न दिशा में डिवाइस के सिग्नल पहुंचे।
इसे भी पढ़ें -घर के हर कोने तक पहुंचेगा WiFi का फुल सिग्नल, फटाफट कर लें ये 5 काम...मक्खन की तरह चलेगा नेट
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।