
वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन क्लासेज़ और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कुछ देखने के लिए इंटरनेट की जरुरत पड़ती है। लेकिन जब इंटरनेट बार-बार डिस्कनेक्ट बंद होने लगे, तो काम में रुकावट आ जाती है और हम परेशान हो जाते हैं। इंटरनेट के बार-बार डिस्कनेक्ट होने की वजह इंटरनेट इंस्टॉलेशन के समय की गई छोटी-छोटी लापरवाहियां हो सकती हैं। इस वजह से बार-बार इंटरनेट डिस्कनेक्ट होता रहता है। इसलिए जरुरी हैं कि इंस्टॉलेशन के समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए।
यहां हम आपको कुछ आसान और असरदार टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप इंटरनेट की बार-बार डिस्कनेक्ट होने वाली समस्या से बच सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- फास्ट स्पीड वाईफाई नेटवर्क का मजा लेना है ? तो घर में लगाएं यह Best Wi-Fi Routers, स्लो इंटरनेट का झंझट होगा खत्म

राउटर के जरिए पूरे घर में इंटरनेट सिग्नल पहुंचता है, इसलिए आप इसे सही जगह पर रखें। राउटर को आप घर के बीचों-बीच और ऊंची जगह पर रखें। साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि राउटर के साथ जुड़ने वाली तार मुड न रही हो।
राउटर को आप किसी दीवार या शेल्फ या फिर किसी ऊंचे टेबल पर रख सकती हैं।
इंटरनेट बार-बार डिस्कनेक्ट होने का एक कारण खराब केबल क्वालिटी भी हो सकती है। इसलिए आप जिस भी कंपनी का इंटरनेट कनेक्शन ले रही हैं उन्हें अच्छी क्वालिटी वाली केबल का इस्तेमाल करने को कहें।
इस बात का खास ख्याल रखें कि आपके राउटर की केबल पर किसी तरह का दबाव न पड़ रहा हो।
इंस्टॉलेशन के समय आप इस बात की जांच करें कि राउटर के फर्मवेयर वर्जन अपडेट है या नहीं। अगर नहीं है तो तुरंत अपडेट करवाएं। फर्मवेयर वर्जन को अपडेट करने से आपका राउटर की परफॉर्मेंस बेहतर हो जाती है और नेटवर्क स्टेबल रहता है।

अगर आप इंटरनेट के इंस्टॉलेशन के वक़्त के इन बातों का ध्यान रखती हैं, तो आपका इंटरनेट कनेक्शन बार-बार डिस्कनेक्ट नहीं होगा साथ ही ये सही और और तेज़ भी चलेगा।
इसे भी पढ़ें- रुक-रुक कर चल रहा है इंटरनेट? WiFi के राउटर में ये बदलाव करने से मिल सकती है तेज स्पीड
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।