आखिर क्यों शुभ काम के लिए टांगा जाता है नींबू मिर्ची? जानिए कारण

क्या आपने कभी सोचा है कि हमेशा बुरी नजर से बचने के लिए नींबू मिर्ची ही क्यों टांगा जाता है? इसे लेकर कई सारी मान्यताएं हैं जिनके बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं। 

 
What is the superstition behind lemon and chilli
What is the superstition behind lemon and chilli

हमारे देश में तरह-तरह की चीजों पर यकीन किया जाता है। कुछ इसे अंधविश्वास मानते हैं, तो कुछ को इनमें सच्चाई लगती है। जहां एक ओर कई तरह के धर्म और ग्रंथ हैं, वहीं उनसे जुड़े रिवाज और विश्वास हैं। कुछ तो ऐसे हैं जो सदियों से चले आ रहे हैं, लेकिन उन रिवाजों को लेकर कोई सवाल नहीं किए जाते। हम यह जानते ही नहीं हैं कि आखिर ऐसे रिवाज इतने समय से क्यों चले आ रहे हैं? ऐसा ही एक रिवाज है नजर से बचाने के लिए नींबू मिर्च लटकाना।

नई गाड़ी पर, घर पर, किसी दुकान पर, नए बिजनेस की जगह पर नींबू मिर्च लटका हुआ आपने भी देखा होगा। माना जाता है कि इससे बुरी नजर नहीं लगती, लेकिन क्या कभी सोचने की कोशिश की है कि आखिर नींबू मिर्च ही क्यों? क्यों हम किसी और चीज के बारे में नहीं सोचते हैं?

क्या है नींबू मिर्च से जुड़ा धार्मिक कारण?

मान्यताओं के अनुसार धन की देवी लक्ष्मी की एक बहन है जिसका नाम है अलक्ष्मी। जहां लक्ष्मी सुख और समृद्धि का प्रतीक है वहीं, अलक्ष्मी से दुख और दरिद्रता को जोड़ा जाता है। लक्ष्मी को खाने में मिष्ठान और सुगंधित चीजें पसंद हैं, लेकिन अलक्ष्मी को खट्टा और तीखा। इसलिए घरों और हर शुभ चीज के बाहर लोग नींबू मिर्च लटकाते हैं जिससे अलक्ष्मी घर के बाहर से ही संतुष्ट हो जाए और घर के अंदर ना आए।

lemon chilli superstition

इसे जरूर पढ़ें- बिल्ली को क्यों कहा जाता है अशुभ? रास्ता काटने से जुड़ी इन बातों को जानती हैं आप?

क्या है नींबू मिर्च लटकाने के पीछे की साइंटिफिक थ्योरी?

हम जिन थ्योरी की बात कर रहे हैं, वो इंटरनेट पर बहुत ज्यादा चर्चित हैं। हालांकि, इनका कोई ठोस एक्सप्लेनेशन नहीं है।

ट्रैवल से जुड़ी थ्योरी

एक बहुत ही चर्चित थ्योरी है जो बताती है कि प्राचीन समय में लोग जंगलों से पैदल यात्रा करते थे। ऐसे समय में नींबू और मिर्च लेकर लोग बाहर जाते थे। थकान होने पर नींबू का रस पिया जा सकता था। साथ ही, चलते वक्त सांप के काटने का डर रहता था। ऐसे में मिर्च को खाकर यह चेक किया जाता था कि सांप जहरीला है या नहीं। अगर मिर्च तीखी लगी, तो सांप के काटने से दिक्कत नहीं क्योंकि उसमें जहर नहीं था। अगर मिर्च का स्वाद नहीं आया, तो इसका मतलब सांप में जहर था और नसें सुन्न हो रही हैं।

lemon and chilli

इसे जरूर पढ़ें- घर में बिल्ली का आना, क्या देता है संकेत

नेचुरल पेस्टीसाइड

एक और थ्योरी जिसे बहुत चर्चित माना जाता है वो है पेस्टीसाइड से जुड़ी थ्योरी। नींबू और मिर्च को घर के बाहर इसलिए टांगा जाता है क्योंकि उसमें नेचुरल पेस्टीसाइड जैसे गुण होते हैं। इसकी वजह से घर में कीड़े नहीं घुस पाते हैं। मच्छर, मक्खी, कीड़े आदि हटाने के लिए नींबू मिर्च बहुत काम के साबित हो सकते हैं। इसलिए ऐसा हो सकता है कि घर के बाहर नींबू मिर्च लटकाने का ट्रेंड शुरू हुआ हो।

इसके अलावा, ऐसा माना जाता है कि नींबू मिर्च लटकाने से किसी भी तरह की नेगेटिव एनर्जी से बचा जा सकता है और इसलिए ही इसे बुरी नजर से जोड़कर देखा जाता है।

कई लोग इस रिवाज को भी अलग-अलग तरह से यूज करते हैं। जैसे कुछ 5 मिर्च और एक नींबू लटकाते हैं, कुछ 7 मिर्च या 3 नींबू का इस्तेमाल करते हैं। लोगों की मान्यताएं अलग हो सकती हैं और उनसे जुड़े रिवाज भी।

आपके हिसाब से कौन सी थ्योरी सबसे सही है? हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP