herzindagi
Do I need to switch off my phone on flight

आखिर क्यों विमान में फोन बंद करने का दिया जाता है आदेश

विमान में यात्रा के दौरान फोन बंद करने का आदेश दिया जाता है लेकिन क्या आप इसके पीछे का कारण जानती हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-05-18, 11:38 IST

अगर आपने कभी हवाई सफर किया होगा तो आपको पता होगा कि विमान में यात्रा शुरू होने से पहले ही क्रू मेंबर और पायलट की तरह से मोबाइल फोन को बंद करने का आदेश दिया जाता था। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर यह आदेश क्यों दिया जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इससे जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

हवाई सफर के नियम

हवाई सफर के लिए कुछ नियम बनाया जाता है। ऐसे में हम सभी को इन नियमों का पालन करना ही चाहिए। अगर आप इन नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपको दंड स्वरूप जेल भी हो सकती हैं। ऐसे में अगर आप हवाई सफर के दौरान फोन को फ्लाइट मोड पर नहीं रखते हैं तो इससे गंभीर समस्या हो सकती है।

फोन का सिग्नल हो सकता हैं खतरनाक

why are phones ordered to be switched off in flight

बता दें कि आपके मोबाइल फोन का सिग्नल विमान के कम्युनिकेशन सिस्टम को भ्रमित कर सकता है। जिससे फ्लाइट के दौरान पायलट को कम्युनिकेट करने में भी दिक्कत होगी। यहीं नहीं इसके कारण कंट्रोल रूप से सम्पर्क भी टूट सकता है। कंट्रोल रूम के जरिए ही किसी भी पायलट को रूट, मौसम, एयर ट्रैफिक जैसी चीजों का पता चलता है।

इसे भी पढ़ें : पायलट बनने के देख रही हैं सपने, तो इन तरीकों से हासिल करें अपना लक्ष्य

मोबाइल से निकलने वाली तरंगे हो सकता है खतरनाक

पता होना चाहिए कि मोबाइल से निकलने वाली तरंगे बाकी जगहों के सम्पर्क सिस्टम से जुड़ने लगती हैं। इस स्थिती में रेडियो स्टेशन से सम्पर्क टूटने का खतरा और भी बढ़ जाता है। यहीं कारण है जिसके वजह से क्रू मेंबर और पायलट दोनों ही यात्री को यह आदेश देते है कि टेकऑफ करते समय मोबाइल फोन को या तो बंद कर दें या फिर फ्लाइट मोड को ऑन करें।(एयरपोर्ट का रडार सिस्टम कैसे काम करता है)

इसे भी पढ़ें : पहली बार हवाई यात्रा करते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

विमान में इन चीजों को ना करें

  • जूते न निकालें
  • फ्लाइट से उतरने की जल्दबाजी न करें
  • बाहर का खाना ना लेकर जाएं
  • गाना ना बजाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।