सस्ती फ्लाइट टिकट सेल के ऑफर से टिकट बुक करना पड़ सकता है भारी, अगर इन 5 बातों का नहीं रखा ध्यान

Freedom Sale Offer: इस समय कई एयर लाइन ने फ्लाइट टिकट के प्राइस पर ऑफर दिया है। इसमें से एक सेल फ्रीडम सेल ऑफर है, जो 15 अगस्त से 19 अगस्त तक चलने वाला है। इस बीच टिकट बुक करने में आपको थोड़ा डिस्काउंट मिलेगा।
low cost air fare freedom sale offer avoid these mistakes during ticket booking

Cheap Flight Sale: फ्लाइट से सफर करना आज के समय में भी हर किसी के लिए आम बात नहीं है। ट्रेन या बस से सफर के मुकाबले फ्लाइट टिकट आज भी बहुत महंगी है। देश में ही एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने के लिए लोगों को 8000 से 9000 रुपये एक तरफ की फ्लाइट के देने पड़ते हैं। यही कारण है कि लोग घूमने के लिए अक्सर सस्ते फ्लाइट ऑफर सर्च करते हैं। एयरलाइंस भी समय-समय पर टिकट सेल ऑफर लेकर आती रहती हैं। हाल ही में 15 अगस्त को लेकर एक एयरलाइन ने फ्रीडम सेल ऑफर शुरू किया है। अगर आप भी ऐसे ही सेल ऑफर से टिकट बुक करने जा रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आपको टिकट बुकिंग के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना सस्ते के चक्कर में आपको टिकट बुक करना मंहगा पड़ जाएगा।

डिस्काउंट रेट के चक्कर में फंस न जाना

  • किसी भी एयरलाइन ने अगर फ्लाइट टिकट पर सेल ऑफर शुरू किया है, तो आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि टैक्स, एयरपोर्ट चार्जेस और हैंडल चार्ज अलग है या उसमें ही शामिल है। कई बार एयरलाइन बेस फेयर में तो कमी कर देती है, लेकिन अन्य जगहों से चार्जेज ले लेती है।
  • बुकिंग के दौरान आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि टिकट रिफंडेबल है या नहीं। अगर डिस्काउंट के साथ टिकट बुक कर रही हैं, तो रिफंड मिलेगा तो कितना मिलेगा। क्योंकि, कई बार ऐसे ऑफर देने वाली एयरलाइन टिकट कैंसिल करने पर मिलने वाली रिफंड में बदलाव कर देती है। फ्लाइट टिकट रिफंड कितना मिलेगा? इसके लिए आप एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करवाकर पता कर पाएंगी।
low cost air fare freedom sale offer avoid these mistakes during ticket booking

इसे भी पढ़ें-फ्लाइट में भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये 6 गलतियां...वरना मुश्किल में पड़ सकती हैं आप

  • कई बार एयरलाइन ऑफर शो तो करती है, लेकिन जब आप आप ऐप में जाते हैं, तो ऑफर केवल कुछ क्रेडिट कार्ड धारकों पर ही लागू होता है। ऐसे में अगर आपके पास वह क्रेडिट कार्ड नहीं होगा, तो यह ऑफर मान्य नहीं होगा।
  • इसके अलावा की फ्लाइट टिकट सेल ऑफर से टिकट बुक करने पर क्रेडिट कार्ड ऑफर का यूज नहीं हो पाता। इसमें या तो आप क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऑफर का फायदा उठा पाते हैं या फिर एयर लाइन द्वारा मिलने वाले सेल का। आप केवल एक ही ऑप्शन का चुनाव कर सकती हैं।
  • कई एयर लाइन में आपको हर सीट पर सेल ऑफर नहीं मिलता। फ्लाइट की कुछ सीटों पर ही फ्लाइट टिकट सेल मान्य होती है। ऐसे में बुकिंग करने जा रही हैं, तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा। सस्ती फ्लाइट टिकट बुकिंग के लिए अक्सर लोग डेबिट और क्रेडिट कार्ड चुनते हैं।
low cost air fare freedom sale offer avoid these mistakes during ticket bookings

इसे भी पढ़ें-मानसून में फ्लाइट से इन जगहों पर जाना पड़ेगा सस्ता, ट्रिप प्लान कर रहे लोगों के लिए है सुनहरा मौका

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP