पहली बार फ्लाइट में यात्रा करने का अनुभव हर किसी के लिए खास होता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें हवाई यात्रा से करने से पहले बेहद चिंता होने लगती है क्योंकि कई सारी बातों का ध्यान रखकर फ्लाइट में ट्रैवल करना जरूरी होता है।
अगर आप भी अपनी पहली हवाई यात्रा को लेकर चिंतित हैं तो हम आपको बताएंगे कि आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा ताकि आप आसानी से अपनी यात्रा कर सके। तो चलिए जानते हैं इन सभी जरूरी बातों के बारे में।
हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद क्या करें?
अगर आप हवाई अड्डे पर जाती हैं तो ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि पहली बार आपको हवाई अड्डे पर कन्फ्यूजन भी हो सकता है। आपको एयरपोर्ट पहुंचने के बाद टिकट निकालकर यह चेक करना चाहिए कि आपका टर्मिनल, सीट, समय या एयरलाइन कौन सी है। स्मूथ नेविगेशन के लिए आपको अपने सामान को एक साथ रखने के लिए ट्रॉली का उपयोग करना चाहिए।(कभी सोचा भी नहीं था इतनी लंबी उड़ान भरूंगी, बहुत खास है मेरा पहला फ्लाइट का एक्सपीरियंस) डिपार्चर के प्रवेश द्वारों के पास ट्रॉली आपको मिल भी जाएगी।
टिकट के साथ आपको अपना आईडी प्रूफ को भी रखना चाहिए। एयरलाइन सेक्शन को ढूंढने के बाद आपको चेक-इन लगेज को स्कैन करवाना होगा। लेकिन अगर आपने ऑनलाइन चेक-इन नहीं किया है, तो चेक-इन काउंटर पर जाएं और अपना बोर्डिंग पास प्राप्त करें। अपने सामान का वजन करवाने के बाद आपको मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा, सुरक्षा उद्देश्यों के लिए अपने बोर्डिंग पास को छोड़कर अपना सारा सामान अपने हैंड बैगेज के साथ ट्रे में रखना होगा।
इसे जरूर पढ़ें- लंबी फ्लाइट की जर्नी को बनाना है मज़ेदार तो इन बातों का रखें ख्याल
डॉक्युमेंट्स करें चेक
आपको एयरपोर्ट पर अपने डॉक्यूमेंट जरूर पहले से ही चेक करके रख लेना चाहिए। एयरपोर्ट के लिए सही डॉक्यूमेंट ले जाने बेहद जरूरी हैं, वरना आपकी इनके बिना एंट्री नहीं हो सकती। साथ ही देश से बाहर विदेश यात्रा से जुड़े डॉक्युमेंट्स भी आप ले जा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- फ्लाइट लेने से पहले एयरपोर्ट पर बिल्कुल भी न करें ये काम
विमान के अंदर रखें इन बातों का ध्यान
आपको विमान के अंदर कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।(फ्लाइट अटेंडेंट्स आपको कभी नहीं बताते प्लेन से जुड़े ये सीक्रेट्स) जब आप चेक-इन करते हैं, तो आपको एक सीट आवंटित की जाती है और जिसका उल्लेख आपके बोर्डिंग पास पर होता है। इसे अपने पास पर देखें और अपनी सीट को नेविगेट करें। आप फ्लाइट अटेंडेंट की मदद लेकर भी अपनी सीट को ढूंढ सकती हैं।
आपको इन बातों का ध्यान रखकर ही फ्लाइट में ट्रैवल करना चाहिए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों