खिड़की पर एल्युमिनियम फॉइल को पानी की थैली में क्यों टांग रहे हैं लोग? जानें सोशल मीडिया पर वायरल ट्रिक की असल वजह

Why Are People Hanging Aluminium Foil in Water Bag On Window: आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई हैक वायरल होता है। एक बार फिर एक अतरंगी हैक वायरल हो रहा है, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक हैक काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस हैक के मुताबिक, लोग अपनी खिड़की पर थैली में पानी और एल्युमिनियम फॉइल की बॉल टांग रहे हैं। आइए जानें, आखिर थैली में पानी और एल्युमिनियम फॉइल टांगने से क्या होता है?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-02, 09:26 IST
Why Are People Hanging Aluminium Foil in Water Bag On Window

Why Do People Put Aluminum Foil on The Windows:क्या आपने कभी लोगों को अपनी खिड़कियों पर पानी और एल्युमिनियम फॉइल की बॉल वाली थैली लटकाते देखा है? सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा ट्रेंड करता है, जो सोचने पर मजबूर कर दे। एल्युमिनियम फॉइल बहुत ही काम की चीज है। इन दिनों एल्युमिनियम फॉइल का एक हैक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस ट्रिक को अपनाकर लोग अपने कई काम हल कर रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घर की खिड़की और बालकनी के बाहर एक ट्रांसपेरेंट थैली में पानी के साथ एल्युमिनियम फॉइल की एक बॉल टांगी जा रही है।

सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ ना कुछ अतरंगी होता ही है। आए दिन एक ऐसा हैक वायरल होता है, जो सभी को सोचने पर मजबूर कर देता है। कई बार तो कुछ ऐसे यूजफुल हैक सामने आते हैं, जो बड़ी से बड़ी मुश्किल को हर कर देते हैं। इसी तरह एक नया हैक मार्केट में आया है, जो सभी को सोचने पर मजबूर कर रहा है। आप भी सोच रहे होंगे कि भला एक थैली में पानी औरएल्युमिनियम फॉइल की बॉल बनाकर डालने से क्या होता होगा। असल में इस एक अतरंगी चीज से आपका बहुत बड़ा काम हल हो सकता है।

एल्युमिनियम फॉयल और पानी को थैली में टांगने वाला यह हैक काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है। लोग इसे फॉलो करके अपनी परेशानी भी हर कर रहे हैं। सुनने में ये थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन थैली में एल्युमिनियम फॉयल के साथ पानी डालकर आपकी बड़ी मुसीबत हल हो सकती है। आइए जानें, खिड़की पर एल्युमिनियम फॉइल को पानी की थैली में टांगने से क्या होता है?

क्या-क्या चाहिए?

What is needed for a viral hack

  • पीवीसी बैग/ट्रांसपेरेंट थैली
  • पानी
  • एल्युमिनियम फॉइल
  • रबड़ बैंड

कैसे ट्राई करें वायरल हैक

एल्युमिनियम फॉइल वाला वायरल हैक ट्राई करने के लिए सबसे पहले एक पीवीसी बैग/ट्रांसपेरेंट थैली में पानी भर लें। बैग को पानी से आधा ही भरें। अब इसमें एक एल्युमिनियम फॉइल की बॉल बनकर डालें। पानी वाले इस बैग को रबड़ बैंड की मदद से अच्छे से पैक कर लें। ध्यान रहे, इससे पानी बाहर ना निकले। इस थैली को अब अपने घर की किसी भी खिड़की या फिर बालकनी में टांग दें। इसके बाद आपको दिखेगा कमाल।

एल्युमिनियम फॉइल को पानी में डालकर थैली में टांगने से क्या होगा?

What will happen if you put aluminium foil in water and hang it in a bag

एल्युमिनियम फॉइल को पानी की थैली में डालकर खिड़की और बालकनी में टांगने से मच्छर और मक्खियों से राहत मिलती है। दरअसल, वायरल वीडियो में बताया गया है कि जब आप पानी में एल्युमिनियम फॉइल को डालकर खिड़की के पास घर के अंदर की तरफ टांगते हैं, तो इससे एक रिफ्लेक्सन आती है, जो मच्छर और मक्खियों को बिल्कुल पसंद नहीं होती। इससे मच्छर-मक्खियां दूर रहती हैं। इस तरह से इस आसान हैक से आपको कीड़े-मकौड़ों से राहत मिल सकती है।

कीड़े-मकौड़े रहते हैं दूर

एल्युमिनियम फॉइल की बॉल्स बनाकर पानी वाली थैली में डालने से कीड़े-मकौड़ों से राहत मिलती है। इसके अलावा, अगर आपकी बालकनी या खिड़की पर चिड़िया या कबूतरों का आतंक है, तो आपको उनसे भी मुक्ति मिल सकती है।

यह भी देखें- इस वजह से लोग अपनी बालकनी में रख रहे हैं एल्युमिनियम फॉयल, जान लें इस वायरल ट्रिक का असली कारण

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • एल्युमिनियम फॉइल की बॉल्स को पानी की थैली में डालकर खिड़की पर लटकाने से क्या होगा?

    एल्युमिनियम फॉइल की बॉल्स को पानी की थैली में डालकर खिड़की पर लटकाने से आपको मच्छर-मक्खियों से मुक्ति मिल सकती है।