
पूरे दिन काम करते-करते हम कई बार हंसना भूल ही जाते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे वायरल मीम के कुछ वीडियोज दिखाएंगे, जिन्हें देखने के बाद आप पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। यह मीम्स बन रहे हैं वायरल Waah Shampy Waah वीडियो पर । आपने भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट स्क्रोल करते वक्त इस तरह के मीम देखे होंगे, जिनमें कुछ वीडियो होंगे तो कुछ ऐसी पोस्ट होंगी, जिन पर आपको Waah Shampy Waah लिखा हुआ या लोग बोले हुए दिख जाएंगे। इन मीम्स को देखकर आपको बेशक बहुत हंसी आए, मगर यह ट्रेंड कहां से आया, उसे जानकर आपको थोड़ा दुख भी हो सकता है, क्योंकि यह मीम एक रियल घटना को आधार लेकर बनाए जा रहे हैं। तो चलिए पहले तो हम आपको बताते हैं, कि Waah Shampy Waah मीम ट्रेंड कहां से आया और फिर इससे जुड़े कुछ मीम भी दिखाएंगे।
"वाह शम्पी वाह" मीम एक वायरल वीडियो से शुरू हुआ था, इस वीडियो में एक पत्नी ने अपने पति को किसी और औरत के साथ गलत काम करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था। पति के चीट करने पर नाराज औरत ने घटना का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दिया था। इस वीडियो में पति महिला को वीडियो बनाने से रोक रहा है और बोल रहा है "नगमा छोड़ दे, उसे जाने दे" जिस पर पत्नी गुस्से में जवाब देती है " मैं छोड़ दूं, मैं जाने दूं, वहा शैम्पी वाह।" पति के साथ दूसरी औरत को देखकर महिला के इस व्यंग्यात्मक डायलॉग पर लोगों ने मीम बनाना शुरू कर दिए।
इस डायलॉग पर लोग इतने ज्यादा मजेदार मीम बना रहे हैं कि हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द हो होने लगेगा। कई लोग इस इस डायलोग को अलग-अलग तरह के वीडियो कंटेंट के साथ जोड़ रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहे हैं।
अगर आपका मन तेज-तेज हंसने का है, तो आप नीचे दिए गए मीम और वायरल वीडियो देख सकती हैं। इसमें 'वाह शैंपी वाह' डायलॉग पर लोगों ने बहुत ही मजेदार कंटेंट बनाया है। चलिए कुछ मीम और फनी वीडियो हम आपको दिखाते हैं-
इस मीम के वायरल होने के बाद, कुछ लोगों ने तो उन लोगों को टैग करके भी वाह शैम्पी वाह लिखना शुरू कर दिया है, जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं।

जब पति आपको हनीमून के लिए पहाड़ों पर लेकर आए और पूरा दिन होटल के कमरे में सोता रहे, तो मुंह से निकलता है Waah Shampy Waah
View this post on Instagram
जब आप घर की सफाई कर रही हों और भाई पलंग पर सो रहा हो और मां बोले इसे छोड़ दे, इसे जानें दे, तब भी मुंह से निकलता है Waah Shampy Waah
View this post on Instagram
क्या इस वीडियो को देख कर आपका भी मन यह जानने का हो रहा है कि आखिर नगमा ने शैम्पी के साथ आगे क्या किया होगा।
View this post on Instagram
जब आपको लगे जिंदगी बहुत छोटी और ज्यादा बहस करने से अच्छा है कि बस इतना बोल दिया जाए, Waah Shampy Waah!और बस काम हो जाए।
View this post on Instagram
इसी वीडियो को देखें, इसमें आपको ऐसे कई मौकों के बारे में पता चलेगा, जब आप फनी तरीके से Waah Shampy Waah!बोल सकती हैं
View this post on Instagram
अगर आपको भी Waah Shampy Waah!के और फनी वीडियो देखने हैं, तो हरजिंदगी से जुड़ी रहें। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें