
Indresh Upadhyay Wife Name: वृदांवन के जाने-माने कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर स्थित ताज होटल में कल यानी 05 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बीते दिन यानी 03 दिसंबर से उनकी शादी की रस्मों की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इंद्रेश उपध्याय की शादी केवल एक पारिवारिक आयोजन नहीं बल्कि धार्मिक और सांस्कृति जगत में सुर्खियों में बनी हुई है। अब ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि वह कौन है, जो इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हनिया बनने वाली है। बता दें कि उनकी शादी हरियाणा-पंजाब से ताल्लुक रखने वाली शिप्रा शर्मा से हो रही है।

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की होने वाली पत्नी का नाम शिप्रा शर्मा है, जो मूल रूप से हरियाणा से ताल्लुक रखती है। शिप्रा के पिता हरियाणा पुलिस में डीएसपी रह चुके हैं। वहीं वर्तमान में शिप्रा और परिवार अमृतसर में रह रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- स्त्री सिर्फ एक शरीर मात्र नहीं...प्रेमानंद महाराज जी ने इन 10 बातों के जरिए बताया क्या है असली फेमिनिज्म

इंद्रेश उपाध्याय की शादी राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर स्थित ताज होटल में 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न होगी।
वृंदावन स्थित रमण रेती आश्रम में हल्दी, मेहंदी, संगीत और अन्य पारंपरिक रस्में हुई हैं। निकासी में हाथी-घोड़े, भव्य सजावट और व्हाइट शेरवानी में दूल्हा बने इंद्रेश की तस्वीरें जो बीते दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, श्री मलूक पीठाधीश्वर संत राजेंद्र दास,कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, पुंडरीक गोस्वामी, संत अलबेली माधुरी शरण और म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने गायक बी प्राक भी शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें- जहां बैठते हैं कथावाचक, उसे क्यों कहते हैं व्यास पीठ?
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Instagram(@INDRESH UPADHYA)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।