
कार्तिक आर्यन की गिनती आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में होती है। एक से बढ़कर एक हिट फिल्म्स देकर वो ऑडियंस के दिलों की धड़कन बन चुके हैं। कार्तिक अपनी फैमिली के भी बेहद करीब हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फैमिली के साथ फोटोज पोस्ट करते रहते हैं। कपिल शर्मा शो में भी कार्तिक अपने पूरे परिवार के साथ कई बार नजर आ चुके हैं। कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इन दिनों उनकी बहन के प्री-वेडिंग फंक्शन्स हो रहे हैं और हाल ही में कार्तिक अपनी बहन की हल्दी में जमकर थिरकते नजर आए। कार्तिक की बहन कौन हैं, वो क्या करती हैं और कब शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, चलिए आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन अपनी बहन कृतिका के काफी करीब हैं। उनकी बहन का निकनेम किट्टू है। कार्तिक एक डॉक्टर फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता मनीष तिवारी एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं और मां माला तिवारी गायनेकोलॉजिस्ट हैं। उनकी बहन कृतिका एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं। कार्तिक और उनकी बहन के बीच टॉम एंड जैरी वाला रिश्ता है और कई बार इंटरव्यूज में कार्तिक बता चुके हैं कि किस तरह वो बचपन में अपनी बहन को परेशान करते थे, लेकिन अब वो दोनों एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड बन चुके हैं।
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका की शादी के फंक्शन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हाल ही में एक वीडियो में कार्तिक बहन की हल्दी सेरेमनी में 'कजरा रे' सॉन्ग पर थिरकते नजर आए। कार्तिक जमकर इन फंक्शन्स को एज्वॉय करते दिख रहे हैं और उनका ट्रेडिशनल लुक भी फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
बताया जा रहा है कि कृतिका के वेडिंग फंक्शन्स इन दिनों ग्वालियर में चल रहे हैं और कार्तिक अपने पूरे परिवार के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं। कृतिका की शादी की डेट अभी सामने नहीं आई है हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो शादी इसी हफ्ते में होने वाली है।
यह भी पढ़ें- आलीशान घर के अलावा इन महंगी गाड़ियों के मालिक हैं कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन अपनी फैमिली के बेहद करीब हैं और अक्सर इवेंट्स या फिल्मी फंक्शन्स में परिवार के साथ ही नजर आते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Kartik Aaryan
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।