herzindagi
happy marriage anniversary quotes wishes messages whatsapp status for loved ones

Anniversary Wishes In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपनों को इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए बधाई

Wedding Anniversary Messages In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से आप भी अपनों को शादी की सालगिरह की बधाई दे सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-08-24, 16:35 IST

Happy Wedding Anniversary: पति-पत्नी के लिए वेडिंग एनिवर्सरी जीवन का बेहद ही खास दिन होता है। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए पत्नी-पति एक सप्ताह पहले से तैयारी शुरू कर देते हैं।

शादी की सालगिरह पर अपनों को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देना भी आजकल काफी लोकप्रिय हो चला है। कई लोग एक सप्ताह पहले से ही आपनों को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई संदेश भेजना स्टार्ट कर देते हैं।

अगर आप भी अपनों को वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर मैसेज के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज और कोट्स लेकर आए हैं।

Wedding Anniversary Messages In Hindi (वेडिंग एनिवर्सरी मैसेज इन हिंदी)

1. थामें एक-दूजे का हाथ,

बना रहे आपका सदा साथ,

बधाई हो शादी की वर्षगांठ !

Wedding Anniversary Messages In Hindi 

2. प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे

साथी का विश्वास बना रहे

हर डगर हर सफर पर 

आप दिनों जीवन भर साथ रहो !

Happy Wedding Anniversary !

इसे भी पढ़ें: Love Quotes for Husband: इन रोमांटिक मैसेज के जरिए अपने पति से कीजिए प्यार का इजहार

3. आपकी जोड़ी सलामत रहे

जीवन में बेशुमार प्यार बहे

हर दिन आप खुशी से मनाए !

Happy Wedding Anniversary !

Wedding Anniversary wishes In Hindi (वेडिंग एनिवर्सरी विशेज इन हिंदी)

Wedding Anniversary wishes In Hindi

4. फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग़ में

वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में 

शादी की सालगिरह बधाई आपको ! 

हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी !

 

5. मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी

खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी

गम का साया कभी आप पर ना आये

दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं !

शादी की सालगिरह की बधाई ! (इन संदेशों से प्यारी मां को दीजिए जन्मदिन की बधाई)

यह विडियो भी देखें

Anniversary quotes In Hindi 

6. विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे

आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे

दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे !

Happy Wedding Anniversary !

 

7. सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन

जीवन भर यूं ही बंधा रहे

किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को

और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे !

हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी !

Wedding Anniversary quotes In Hindi (वेडिंग एनिवर्सरी कोट्स इन हिंदी)

best marriage anniversary quotes wishes

8. दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका

दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे !

शादी की सालगिरह की बधाई !

 

9. तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका 

खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले

विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए !

Happy Wedding Anniversary !

marriage anniversary messages whatsapp status in hindi

10. सितारों की तरह दमकता रहे आपका जीवन

किसी की नजर न लगे आप दोनों को

और खुशियों से भर जाए आपका जीवन !

आप दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई !

 

इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes for Daughter: इन खूबसूरत मैसेज के जरिए अपनी प्यारी बेटी को दीजिए जन्मदिन की बधाई

11. आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,

हर दिल दे रहा बधाई

साथ रहे आप दोनों हमेशा !

हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी !

 

12. सुबह से शाम होती रहे,

आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे,

आपके रिश्ते में प्यार बना रहे !

Happy Wedding Anniversary !

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।