herzindagi
things to keep private at work

Workplace Behaviour: क्या आप भी ऑफिस में कलीग के साथ शेयर करते हैं ऐसी बातें? करियर पर हो सकता है बुरा असर

अपनी पर्सनल जानकारियों को ऑफिस में डिस्कस करना आप पर ही भारी पड़ सकता है। आइए इस आर्टिकल में हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-08-22, 15:55 IST

Office Tips: वर्किंग महिलाएं हों या पुरुष सभी अपने हर दिन के 9 घंटे तो ऑफिस में ही बिता देते हैं। इसी वजह से लोग कि कई बार लोग अपनी पर्सनल लाइफ ऑफिस के साथियों के साथ डिस्कस करने लगते हैं। हालांकि, मनोवैज्ञानिक के अनुसार, ऑफिस में अपनी जिंदगी को लेकर सारे राज खोलने से आपको बचना चाहिए। वर्कप्लेस पर प्रोफेशनलिज्म के साथ ही रहना बेहतर होता है।

पर्सनल जानकारियां, रिश्तों के राज और हेल्थ इश्यूज आदि के बारे में ऑफिस में बताने से आपके भविष्य के करियर पर असर पड़ सकता है। आपको ना सिर्फ पर्सनल जानकारियां शेयर करने से बचना चाहिए, बल्कि और भी कई चीजें हैं, जिनके बारे में कलीग से डिस्कस ना ही करें तो बेहतर है। चलिए हम आपको बताते हैं कि वर्कप्लेस पर आपको किस तरह की बातें करने से बचना चाहिए।

ऑफिस में किस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए?

Pedilanthus tithymaloides

व्यक्तिगत समस्याएं न करें शेयर 

ऑफिस के कलीग के साथ अपनी व्यक्तिगत समस्याएं जैसे कि पारिवारिक परेशानी, स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें या फाइनेंशियल प्रोब्लम आदि शेयर नहीं करनी चाहिए। अधिक जानकारी देने से आपके लिए दिक्कत हो सकती है। ऐसी बातें जानने के बाद हो सकता है कि आपको आगे काम करने का अवसर ही नहीं दिया जाए। कई बार आपके साथी भी इसे आपके खिलाफ काम में ले सकते हैं।  

निजी जानकारी को छिपाकर रखना जरूरी

workplace behaviour in hindi

ऑफिस के कलीग के साथ कभी भी अपनी निजी जानकारी, जैसे कि पता, फोन नंबर, ईमेल आईडी, आदि शेयर करने से बचना चाहिए। इसके अलावा, बॉयफ्रेंड से प्यार या तकरार आदि की बातें भी ऑफिस में शेयर करने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसे में अगर कभी इन विषयों पर कभी फोन या मैसेज में बातें होगी और गलती से टेक्स्ट पर पति की नजर पड़ेगी, तो भविष्य में समस्याएं बढ़ सकती है।

फाइनेंशियल मैटर्स पर न करें चर्चा

कई लोगों को अपनी सैलरी, निवेश और इंक्रीमेंट आदि को लेकर अपने साथियों से चर्चा करने की आदत होती है, लेकिन ऑफिस में ऐसी चर्चा करना आपको भारी पड़ सकता है। ऐसे में, वर्कप्लेस के साथी आपसे जलन महसूस कर सकते हैं। इसके अलावा, ये भी हो सकता है कि सैलरी इश्यूज को लेकर साथी आपकी इमेज आपके बॉस के सामने खराब करने पर लग जाए।

इसे भी पढ़ें- ऑफिस में इस तरह रखें अपनी बात, नहीं लगेगा किसी को बुरा

करियर प्लान

हर कोई अपने करियर में आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन आज के कॉम्पिटिशन के जमाने में अगर आप अपने करियर गोल्स किसी से डिस्कस करते हैं, तो यह आपके फ्यूचर चुनौती ला सकता है। हो सकता है कि आपके साथी इन्हें लेकर ऑफिस में नेगेटिव इमेज बना दे। इसलिए आपको कलीग के साथ करियर प्लान के बारे में शेयर करने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- आपकी डेस्क पर मौजूद ये 10 आइटम वर्क परफॉरमेंस बढ़ाने में करेंगे मदद

ऑफिस की राजनीति

how to react in workplace culture

ऑफिस की राजनीति में शामिल होने से बचना चाहिए और इसके बारे में बातें नहीं करनी चाहिए। कलीगों की निंदा करने से बचना चाहिए और उनके बारे में नकारात्मक बातें नहीं करनी चाहिए। इन बातों को ऑफिस में शेयर करेंगे, तो आपके करियर पर बुरा असर पड़ सकता है, इसलिए सावधानी से बातें शेयर करने में ही होशियारी है।

इसे भी पढ़ें- आपकी वर्क परफार्मेंस को इंप्रूव करने में मदद करेंगे ये छोटे-छोटे टिप्स

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।