ऑफिस में काम तो हम सभी करते हैं। लेकिन कुछ लोगों के काम की जमकर तारीफ होती है तो कुछ लोग लगातार मेहनत करने के बाद भी पीछे रह जाते हैं। उन्हें यह समझ ही नहीं आता है कि आखिरकार वह कड़ी मेहनत करने के बाद भी अपनी वर्क परफार्मेंस को इंप्रूव क्यों नहीं कर पा रहे हैं।
ऐसे लोगों को ना केवल अपना काम डेडलाइन पर पूरा करने में बहुत अधिक कठिनाई होती है, बल्कि उन्हें अक्सर अपनी वर्क परफार्मेंस के कारण ऑफिस में काफी कुछ सुनना भी पड़ता है।
हो सकता है कि आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा हो। तो अब समय आ गया है कि आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स अपनाएं और अपनी वर्क परफार्मेंस को इंप्रूव करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं-
डिस्ट्रैक्शन को करें कम
अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें अपना काम समय पर पूरा करने में हमेशा स्ट्रगल करना पड़ता है तो यह काफी हद तक संभव है कि आप काम करते हुए बार-बार डिस्ट्रैक्ट होती हों। इससे ना केवल आपको समय अधिक लगता है, बल्कि काम में गलतियां होने की संभावना भी काफी अधिक बढ़ जाती है।
साथ ही साथ, आपका स्ट्रेस लेवल भी बढ़ जाता है। बातचीत करने वाले कलीग्स से लेकर मोबाइल नोटिफिकेशन, सोशल मीडिया ब्राउज़िंग और इंटरनेट सर्फिंग कुछ कॉमन डिस्ट्रेक्शन के कारण हैं।
इसलिए, खुद को डिस्ट्रैक्शन से दूर रखने की कोशिश करें। समय पर काम पूरा करने के लिए टाइम ट्रैकिंग टूल का उपयोग करें। साथ ही, ईमेल सूचनाएं और सोशल मीडिया अपडेट को चेक करने के लिए दिन में कुछ समय अलग रखें।
इसे भी पढ़ें:आपकी डेस्क पर मौजूद ये 10 आइटम वर्क परफॉरमेंस बढ़ाने में करेंगे मदद
लें छोटे-छोटे ब्रेक
अगर आप चाहती हैं कि आपको काम के दौरान बहुत अधिक थकान ना हो और आप अपनी प्रोडक्टिविटी को बेहतर बना सके, इसके लिए काम के बीच छोटे-छोटे ब्रेक लेना बेहद जरूरी होता है। कई बार ऐसा होता है कि हम काम जल्दी खत्म करने के चक्कर में लगातार काम करते चले जाते हैं।
लेकिन ऐसा करने से कुछ वक्त बाद हमें यह समझ ही नहीं आता है कि हम क्या कर रहे हैं। जिससे काम में गलतियां होने लगती हैं। इसलिए, छोटे-छोटे ब्रेक से खुद को फ्रेश फील करवाएं और अपनी वर्क परफार्मेंस को इंप्रूव करें।(ऑफिस में इस तरह रखें अपनी बात)
करें प्लानिंग
वर्क परफार्मेंस को इंप्रूव करने का सबसे अच्छा तरीका है प्लानिंग करके काम करना। आप अपने काम को प्रायोटाइज करें। इससे आपको यह समझ में आता है कि आपको कौन सा काम पहले करना है और कौन सा बाद में।
साथ ही साथ, आपको वर्क लोड भी बहुत अधिक महसूस नहीं होता है। जिससे आप बेहतर आर्गेनाइज तरीके से अपने काम को पूरा कर पाएंगे।
मल्टीटास्किंग से बचें
कुछ लोग यह सोचते हैं कि ऑफिस में काम को जल्दी और बेहतर तरीके से करने के लिए मल्टीटास्किंग करना अच्छा रहता है। लेकिन ऐसा करने से आप काफी कन्फ्यूज़ हो जाते हैं और अपना बेस्ट नहीं दे पाते हैं।
अगर आप सच में अपनी वर्क परफार्मेंस को इंप्रूव करना चाहते हैं तो ऐसे में आप मल्टीटास्किंग से बचें। एक वक्त में एक ही काम करें। अपनी डेली टू डू लिस्ट बनाएं। साथ ही साथ, अपने डेस्क एरिया को क्लीन रखें। टेबल पर केवल वही फाइल रखें, जिस पर आप काम कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:अपनाए ये तीन सिंपल हैबिट और पाएं प्रॉफेशनल इम्प्रूवमेंट
ऑफिस कम्युनिकेशन को करें इंप्रूव
अगर आप वर्क परफार्मेंस को बेहतर बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने प्रोफेशनल कम्युनिकेशन स्किल्स पर भी काम करना होगा।
जब आप ऑफिस कलीग्स के साथ बेहतर तरीके से कम्युनिकेट करते हैं तो ऐसे में टीमवर्क में काम करना काफी आसान हो जाता है। साथ ही, आपको अपनी जिम्मेदारियों के बारे में पता होता है, जिससे आप बेस्ट तरीके से काम कर पाते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों