herzindagi
parenting tips in hindi

अपने बच्चों के सामने कभी नहीं करने चाहिए ये काम, समय से पहले हो जाएंगे बड़े

पेरेंट्स को बच्चों के सामने कुछ कामों को नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उनके मानसिक और भावनात्मक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। जानते हैं इन कामों के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-09-10, 14:08 IST

माता पिता जाने अनजाने में अपने बच्चों के सामने कुछ ऐसे कार्य करते हैं जिनका प्रभाव न केवल उनके मानसिक स्वास्थ्य पड़ता है बल्कि भविष्य पर दिखाई पड़ता है। ऐसे में पेरेंट्स को पता होना चाहिए कि बच्चों के सामने किन चीजों को करने से बचना चाहिए। आज का हमारा ये खास लेख आपके लिए हैं। हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बच्चों के सामने कौन-से काम करने से बचना चाहिए। जानते हैं, जानते हैं, कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) से...

बच्चों के सामने कौन-से कामों को करने से बचना चाहिए?

बता दें कि यहां कुछ कामों की लिस्ट दी जा रही है, जिन्हें बच्चों के सामने नहीं करना चाहिए-

kids care tips in hindi (2)

  • बच्चों के सामने माता-पिता को लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए। इसके अलावा या अन्य सदस्यों से भी अगर आपकी लड़ाई हो रही है तो ऐसे में बच्चों को उनके कमरे में भेज दें। इससे बच्चों में डर और असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है।
  • आजकल गाली देना आम बात है ऐसे में वे घर पर भी बच्चों के सामने गाली देना  शुरू कर देते हैं। जबकि, बच्चों के सामने गाली-गलौज नहीं करनी चाहिए। इससे बच्चों में नकारात्मक भाषा की आदत पड़ सकती है। आग चलकर वो भी गाली गलौज कर सकता है।
  • माता-पिता को बच्चों के सामने धूम्रपान और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे बच्चों में इन आदतों को अपनाने की प्रवृत्ति पैदा हो सकती है। हालांकि आप बच्चों को ये जरूर बताएं कि शराब और धूम्रपान के कारण सेहत को क्या नुकसान हो सकते हैं, जिससे बच्चे आपके पीछे बी इन्हें न पिएं। 

इसे भी पढ़ें - बच्चों में क्यों बढ़ रही सेपरेशन एंग्जायटी? कहीं प्यार की कमी तो नहीं है वजह

  • पेरेंट्स को बच्चों के सामने अश्लील वीडियो या फोटो नहीं देखनी चाहिए। इससे बच्चों में नकारात्मक और अश्लील विचार पैदा हो सकते हैं। ये विचार बच्चों को समय से पहले बढ़ा कर सकते हैं।

Expert (10)

माता-पिता को बच्चों के सामने हिंसक व्यवहार करने से भी बचना चाहिए। इस व्यवहार के चलते बच्चों में हिंसक प्रवृत्ति पैदा हो सकती है।

एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट के मुताबिक, पेरेंट्स को बच्चों के सामने भूलकर भी गंदी भाषा में बात या किसी अन्य के लिए गंदा नहीं बोलना चाहिए। ये नकारात्मक परवरिश का हिस्सा है। इससे अलग पेरेंट्स को कभी भी गलत हरकतें या गलत एक्शंस भी करने से बचना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि आप बच्चों के सामने जो करोगे वहीं वे दूसरों के साथ करेंगे। ऐसे में उनकी परवरिश करते वक्त खुद पर पाबंदी लगानी जरूरी है।

इसे भी पढें - Parenting Tips: बच्चे बड़े होकर भी रहते हैं उदास और सहमे, कहीं इसके पीछे पेरेंट्स की ये 4 गलतियां तो नहीं हैं?

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।