herzindagi
balcony plants design

सर्दियों में घर की छोटी सी बालकनी में बनाएं रिलैक्सिंग स्पेस, देखें सजावट के स्मार्ट आइडियाज

Small balcony decoration ideas: अगर आप भी सर्दियों में अपनी छोटी सी बालकनी में एक रिलैक्सिंग स्पेस देकर उसे खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ स्मार्ट आइडियाज देने जा रहे हैं। जिनको आप भी ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-13, 12:13 IST

घर में एक बालकनी होना बहुत जरूरी होता है। जहां हम सुबह या शाम को बैठकर कुछ पल सुकून के बिता पाएं। यह घर का काफी अहम हिस्सा होता है। ऐसे में इस जगह को खूबसूरत लुक देना भी उतना ही जरूरी होता है। गर्मियों में बालकनी में ठंडी हवा का आनंद उठाने के साथ सर्दियों में खिली-खिली धूप का मजा लेना भी अच्छा अनुभव होता है। यदि आपके भी घर में छोटी सी बालकनी है और आप उसको सुंदर बनाने का सोच रही हैं, लेकिन आपको कुछ समझ नही आ रहा है तो आज हम आपको छोटी बालकनी को डेकोरेट करने के कुछ स्मार्ट आइडियाज देने जा रहे हैं। जिन्हें आप भी फॉलो करके अपनी बालकनी को सजाने के साथ उसमें एक रिलैक्सिंग स्पेस बनाकर वहां सर्दियों में परिवार के संग एन्जॉय कर सकती हैं।

प्लांट्स लगाएं

जबतक आपकी बालकनी में ढेरों अलग-अलग तरह के प्लांट्स नहीं होंगे तो लुक काफी फीका नजर आएगा। पेड़-पौधे लगे होने से हमें फ्रेश एयर मिलने के साथ वहां बैठने का भी दिल करता है। ऐसे में आपको अपनी बालकनी में प्लांट स्टेंड रखकर उसमें गमले रखें और उसमें आप फूल वाले पौधे जरूर लगाएं। साथ ही आप अपनी बालकनी में हैंगिंग और वॉल वाले प्लांट्स भी लगा सकती हैं।

balcony decor ideas

फेयरी लाइट्स

इसके अलावा बालकनी में फेयरी लाइट्स भी अमेजिंग फील और लुक देती हैं। सर्दियों की शाम आप ऑफिस से थकने के बाद अपने पार्टनर संग या अकेले इन फेयरी लाइट्स के बीच गर्मागर्म चाय और कॉफी पीते हुए घंटों बिता सकती हैं। यह लाइट्स आपके बालकनी को अट्रैक्टिव लुक देने के साथ आपको सुकून का भी अनुभव कराएंगी।

ये भी पढ़ें: गुलाब और गेंदे के फूल नहीं अब बालकनी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं ये 5 तरह के पौधे, हर कोई करेगा तारीफ

winter balcony decoration

रिलैक्सिंग स्पेस

इसके अलावा सर्दियों में खिली हुई धूप में पूरे परिवार के साथ बैठने के लिए आप बालकनी में एक साइड रिलैक्सिंग स्पेस भी जरूर बनाएं। इसमें आप बीच में एक छोटी सी टेबल रखकर आसपास कुर्सियां रखें। इस जगह पर आप धूप का मजा लेने के साथ फैमिली संग नाश्ता और लंच भी एन्जॉय कर सकती हैं। यह जगह बालकनी में काफी बेहतरीन लगती है।

ये भी पढ़ें: आपकी बालकनी में धूप आती है बहुत कम, तो ये लो-सनलाइट गार्डनिंग टिप्स आएंगे आपके काम

,balcony plants design

हैंगिंग झूला

अगर आपको झूले पर बैठना पसंद है तो आप अपनी बालकनी के एक कॉर्नर पर हैंगिंग झूला भी रख सकती हैं। यह काफी कम स्पेस लेता है। इस झूले पर बैठकर आप घंटों अकेले समय बिता सकती हैं। यह आपकी बालकनी को काफी क्लासी लुक देता है। इस झूले के ऊपर आप लाइट और किसी प्लांट की बेल भी लगाकर इसे डेकोरेट कर सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।