भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच हम सभी काम करने के लिए कई ऐसे गैजेट्स या ट्रिक्स की मदद लेते हैं, जो काम को आसान बनाने के साथ कम मेहनत में हो जाए। अब ऐसे में अधिकतर घरों में वाशिंग मशीन देखने को मिल जाती है। जिन लोगों के घर में वाशिंग मशीन होती है, वह हफ्ते में एक से दो बार ही कपड़े धुलते हैं, क्योंकि कुछ कपड़ों के लिए बार-बार मशीन चलाना बिजली के बिल को बढ़ाने का काम करता है। हम सब अपनी वॉशिंग मशीन को संभालकर चलाते और रखते हैं। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमारे घंटों के काम को मिनटों में खत्म कर देता है। लेकिन जब बात इसकी देखभाल की आती है, तो हम सभी खास ध्यान रखते हैं। पर हम सभी कई बार कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां करते हैं, जो न केवल वाशिंग मशीन की लाइफ को कम करता है बल्कि इसे कबाड़ बनाकर रख देता है।
अगर आप अपनी मशीन को लंबे समय और बेकार होने से बचाना चाहती हैं तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि वे कौन सी गलतियां है, जो आपको गलती से भी नहीं करना चाहिए।
वाशिंग मशीन को खराब होने से कैसे बचाएं?
- किसी भी मशीन को खराब होने से बचाने के लिए उसके क्षमता के हिसाब से इस्तेमाल होना अनिवार्य है। आमतौर पर लोग ढेर सारे कपड़े इकट्ठा होने पर मशीन चलाते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा करती है, तो आपको बता दें कि मशीन की क्षमता के हिसाब से ही कपड़े डालें। जब आप मशीन में ज्यादा कपड़े डालते हैं तब मोटर को बहुत ताकत लगानी पड़ती है। इससे मोटर जल्दी गर्म हो जाती है और उसके जलने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही ओवरलोडिंग से मशीन का ड्रम और बेयरिंग भी खराब हो सकते हैं और मशीन से अजीबो-गरीब आवाज सुनाई पड़ सकती है।
- कपड़े को चमकाने के लिए हम सभी डिटर्जेट या लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब भी आप मशीन में इस डाले, तो मेजरमेंट का खास ध्यान रखें। बहुत अधिक मात्रा में डिटर्जेंट को डालना मशीन को खराब कर सकता है। अधिक डिटर्जेंट डालने से मशीन के अंदर के हिस्स जैसे ड्रम और पाइप्स में साबुन का जमाव हो जाता है। यह जमाव समय के साथ मशीन के पुर्जों को नुकसान पहुंचाता है।
इसे भी पढ़ें-आप जानती हैं कपड़े धोते समय वॉशिंग मशीन में पॉलिथीन गांठ बांधकर डालने से क्या होगा? रिजल्ट बचा देगा खूब सारी मेहनत
- अक्सर हम कपड़े धोने के बाद उन्हें मशीन में ही छोड़ देते हैं या निकालना भूल जाते हैं। हमें लगता है कि ऐसे में कि इससे क्या ही फर्क पड़ता है। लेकिन आपको बता दें कि यह गलती आपके मशीन के दरवाजे पर लगी रबर गैस्केट नमी के कारण काली हो सकती है और उसमें फफूंदी लग सकती है। ऐसे में कपड़ों को धुलकर मशीन से तुरंत निकाले।
- कपड़ों को मशीन में डालने से पहले अच्छे से चेक करें। अगर कपड़े में किसी प्रकार का कोई सिक्का या कील छूट गई है, तो यह वॉश साइकल के दौरान मशीन के ड्रम से टकरा सकती है, जो खरोंच या टूटने का कारण बन सकता है। साथ ही ये चीजें ड्रेन पम्प में फंसकर उसे खराब कर सकती हैं।
वाशिंग मशीन को साफ रखने के लिए क्या करें?
वाशिंग मशीन को साफ रखना सबसे बड़ा और जरूरी काम है, जो इसके जल्दी खराब होने का कारण बन सकता है। इसके लिए महीने में एक बार खाली मशीन में दो कप सिरका और सबसे गर्म पानी डालकर एक राउंड घुमाएं। इसके बाद बीच में मशीन को रोककर एक घंटा रोकें। फिर दोबारा से एक बार और चलाएं। लास्ट में एक कप बेकिंग सोडा डालकर 5 मिनट के लिए और चलाएं। इसके बाद साफ पानी डालकर ड्रेन मोड पर लगाएं।
इसे भी पढ़ें-2 साल से नहीं की वाशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग? इस 1 घोल को डालते ही झटपट साफ हो सकती है Machine
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों