herzindagi
image

Multani Mitti For Face: चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाकर न करें ये गलती, वरना बढ़ सकते हैं स्किन प्रॉब्लम

Multani Mitti Face Care: मुल्तानी मिट्टी ऐसी चीज है जिसे हर कोई चेहरे पर लगाता ही है। इसे लगाने से चेहरा साफ नजर आता है, लेकिन कहीं आप भी तो इसे ज्यादा देर तक चेहरे पर लगाकर तो नहीं छोड़ देते हैं। ऐसे में जानें इसके क्या नुकसान हो सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-09-10, 19:32 IST

जब भी चेहरे की रंगत को सुधारने की बात आती है, तो हम अक्सर मुल्तानी मिट्टी को लगा लेते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आसानी से हमारे घरों में मिल जाती है। साथ ही इसे लगाना काफी आसान होता है। इसे लगाने के लिए आपको बस इसे पानी में घोलना है। थोड़ा सा इसमें गुलाबजल डालना है, इसका पेस्ट बनाकर लगाना है, लेकिन क्या आप भी इसे ज्यादा समय के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ देते हैं? अगर आप भी ऐसी गलती करते आ रहे हैं, तो इसके नुकसान के बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम से जानें। आर्टिकल में आपको बताते हैं कि ऐसा करने से कौन सी स्किन प्रॉब्लम हो सकती है।

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के क्या फायदे होते हैं?

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के कई फायदे होते हैं। यह त्वचा से अतिरिक्त तेल सोखकर मुंहासों को कम करने में मदद करती है। साथ ही ओपन पोर्स को साफ करती है। इसका इस्तेमाल चेहरे को डीप क्लीनिंग के लिए भी किया जाता है। इसके नियमित उपयोग से त्वचा की रंगत निखरती है और टैनिंग भी दूर होती है। यह त्वचा को ठंडक और ताजगी देती है, जिससे त्वचा में ताजगी बनी रहती है।

1 - 2025-09-10T155533.118

मुल्तानी मिट्टी को कितनी देर के लिए चेहरे पर लगाना चाहिए?

मुल्तानी मिट्टी को कई सारे लोग सूखने के बाद भी काफी लंबे समय तक लगाकर रखते हैं और अपना कोई भी जरूरी काम करते रहते हैं, लेकिन ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। इसे आप सिर्फ 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। जब यह अच्छे से सूखने लगे तो इसे पानी से साफ करें। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा समय के लिए चेहरे पर अगर आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे त्वचा लाला हो सकती है। साथ ही चेहरे पर झुर्रियों की समस्या भी बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुल्तानी मिट्टी सूखने के बाद खीचती है। इससे चेहरे पर रेखाएं पड़ने लगती है। इसलिए इसे समय रहते आपको साफ कर लेना चाहिए।

2 - 2025-09-10T155534.931

इसे भी पढ़ें: बस 10 रुपये की Multani Mitti से चेहरे पर आ सकता है निखार, इस्‍तेमाल करने का सही तरीका जानें

क्या मुल्तानी मिट्टी को रगड़कर उतारना सही है?

अगर आप मुल्तानी मिट्टी को सूखने के बाद इसे रगड़कर उतारते हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी न करें। इससे आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। इससे त्वचा पर लालिमा, खुजली और जलन हो सकती है। इससे अच्छा है कि आप मुल्तानी मिट्टी को निकालने से पहले इसे हल्का गीला करें। इसके बाद सॉफ्ट टॉवल या कॉटन के कपड़े से इसे हटाएं। इससे आपके चेहरे पर किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: चेहरे की खूबसूरती बढ़ानी है या बिगाड़नी? मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाई ये चीजें तो पड़ेगा पछताना

इन गलतियों से बचकर आप मुल्तानी मिट्टी के सही और पूरे फायदे पा सकते हैं और अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रख सकते हैं। आप चाहें तो इसके लिए आप अपने एक्सपर्ट से भी राय ले सकते हैं।

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।