2 साल से नहीं की वाशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग? इस 1 घोल को डालते ही झटपट साफ हो सकती है Machine

कपड़ा धोने के लिए हम सभी आमतौर पर वाशिंग मशीन इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वहीं जब बात मशीन को साफ करने के आती है, तो उसे क्लीन किए हुए कितना समय बीत चुका होता है पता ही नहीं होता है। लेकिन आपको बता दें कि यह गलती न केवल आपके मशीन बल्कि कपड़ों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। चलिए नीचे जानिए कैसे साफ कर सकती हैं वाशिंग मशीन-
How to deep clean a dirty washing machine

भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच हम सभी काम को आसान बनाने के लिए कुछ ऐसे तरीके ढूंढते हैं, जिससे काम को आसान बना सकें। अब ऐसे में लोग कपड़े को हाथ से धोने के बजाय वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं। हफ्ते या महीने के कपड़े को एक बार लेकर बैठते हैं और एक साथ कपड़े धुलते हैं। इसके पीछे का खास कारण बार-बार मशीन न चलाना है। लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि क्या पिछली बार आपने मशीन कब धुला था, तो कुछ लोगों का जवाब कभी नहीं वहीं कुछ लोगों का जवाब साल या महीना भी हो सकता है। बता दें कि मशीन की उम्र को बनाए रखने के लिए साफ करना बहुत जरूरी है। अगर आप यह काम नहीं करती है, तो बता दें कि यह न केवल मशीन बल्कि आपके कपड़े को भी खराब कर सकता है।

कई बार ऐसा होता है कि मशीन से धुलने के बाद निकाले गए कपड़े पर अजीब दाग-धब्बे नजर आते हैं। वहीं कभी कपड़े से अजीब सी महक आने लगती है। अब ऐसे में हमें यह लगता है कि शायद मशीन अच्छे से काम नहीं कर रही है या फिर हमने कपड़े ज्यादा डाल दिए हैं। लेकिन इस बात पर ध्यान नहीं जाता है कि इसका कारण मशीन का गंदा होना भी हो सकता है। अगर आपने लंबे समय से मशीन को साफ नहीं किया है, तो इस लेख में आज हम आपको 1 ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं,जिससे आप इसे झटपट साफ कर सकती हैं।

वाशिंग मशीन को सफाई कितने दिन में करनी चाहिए?

how to clean dirty washing machine

अगर आप हफ्ते या मशीन में आठ से नौ बार कपड़ा धुलती है, तो आपको इसे महीने में दो बार साफ करने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप दो बार धुलती है, तो इसे साफ करने में कम समय और कम मेहनत लगेगी। वहीं अगर आप लंबे बाद इसे क्लीन करती हैं, तो न केवल एक्स्ट्रा मेहनत बल्कि इसमें जमा गंदगी को हटाने के लिए क्लीनर और ज्यादा समय देने की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा मशीन की सफाई इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप मशीन में कितने गंदे कपड़े धुलती हैं।

अगर कपड़े मिट्टी से सने (जैसे बारिश के कपड़े) कपड़े धुल रही है, तो मशीन को कपड़ा धुलने के बाद तुरंत बाद पानी की मदद से अच्छी से धुल दें। बाद में इसमें बेकिंग सोडा और विनेगर का घोल डालकर मशीन को कुछ 5 मिनट के लिए चला दें। ऐसा करने से सारी गंदगी आसानी से बाहर निकल जाएगी।

इसे भी पढ़ें-मैले हुए कपड़े धुलने के बाद वॉशिंग मशीन का हाल हो गया है बेहाल, साफ करने में ये 2 ट्रिक आ सकती है काम

लंबे समय से गंदी मशीन को साफ करने के लिए डालें यह घोल

how to clean washing machine with vinegar and baking soda

अगर आपने भी लंबे समय या पिछले दो साल से अपनी वॉशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग नहीं की है, तो फिटकरी और नींबू के छिलके का घोल कारगर साबित हो सकता है। अगर आपके पास आधे या 1 घंटे का समय है, तो आप नींबू के छिलके को हल्का सुखाकर उसका पाउडर बना लें। अगर समय की कमी है, तो आप नींबू के छिलके को पानी में डालकर उबाल लें। दूसरी तरह वाशिंग मशीन में हल्का पानी और फिटकरी पाउडर का घोल बनाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।

इसके बाद नींबू के छिलके के उबाले गए पानी को छानकर कुछ देर ठंडा करने के बाद मशीन में डालकर 10 मिनट के लिए चला दें। ध्यान दें कि एक बार में ही पूरा उबाला पानी न डालें। मशीन चलाने के एक प्रोसेस के पूरा होने के बाद पानी डालकर दोबारा मशीन को चलाएं। ऐसा करके आप वाशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-वाशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल करें ये चीजें, जमा कचरा आ जाएगा बाहर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP