Desi Tricks to remove ants from home: मानसून का मौसम अपने साथ कई तरह की परेशानियां लेकर आता है, इन्हीं में एक चींटियों की समस्या भी है। बारिश में नमी की वजह से घर में चींटियां आ जाती हैं। यह चींटियां कभी दीवारों पर लाइन बनाकर चलती हैं, तो कभी जमीन पर। वहीं, अगर गलती से चुटकी भर चीनी या कोई मीठी चीज गिर जाए, तो मिनटों में चींटियों की फौज वहां पहुंच जाती है। यह चींटियां सिर्फ देखने में गंदी नहीं लगती हैं, बल्कि यह नन्हीं-नन्हीं दिखने वाली जीव एक बार काट लें तो पूरा दिन स्किन पर खुजली और इरिटेशन होती रहती है। चींटियों को घर से भगाने के लिए बाजार में कई तरह से स्प्रे मिलते हैं, लेकिन इनसे केमिकल वाली गैस निकलती है जो छोटे बच्चों और पेट्स के लिए नुकसानदायक हो सकती है।
अगर आप भी चींटियों की दीवारों-जमीन के कोनों में चलती लाइन से छुटकारा पाना चाहती हैं और उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखाने का कोई नुस्खा खोज रही हैं, तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि, यहां हम ऐसा हैक लेकर आए हैं जिसमें महज 10 रुपये के खर्च में आप चींटियों को नौ-दो ग्यारह कर सकती हैं।
10 रुपये का नुस्खा कर सकता है चींटियों को घर से नौ-दो ग्यारह
चींटियों ने नाक में दम कर दिया है तो सबसे पहले 2 कपूर की गोलियां, 1 सेशे कॉफी का पाउडर और एक चम्मच हल्दी की जरूरत होगी। कपूर की गोलियां एक से दो रुपये, कॉफी का 2 रुपये वाला सेशे आप ले सकती हैं, ऐसे में सभी चीजें कुल मिलाकर 10 रुपये के आस-पास की हो जाएंगी।
चींटियों को घर से भगाने वाला घोल कैसे बनाया जा सकता है?
कपूर की गोलियां, कॉफी पाउडर और हल्दी लेने के बाद आपको एक कटोरी, एक स्प्रे बोतल और थोड़ा-सा पानी लेना होगा। सभी चीजों को इकठ्ठा करने के बाद सबसे पहले कपूर की गोली पीसकर पाउडर बना लें। इस पाउडर को कटोरी में कॉफी डालकर मिक्स कर दें। साथ ही एक चम्मच हल्दी भी डालकर मिक्स कर दें। सभी चीजों को मिक्स करने के बाद लगभग आधा गिलास पानी स्प्रे बोतल में डाल दें। अब पानी में कपूर, कॉफी और हल्दी का तैयार मिक्सचर डाल दें। अब जहां-जहां चींटियों की लाइन दिखाई दे, वहां इस घोल को छिड़का जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: चींटियों ने घर में मचा रखा है आतंक? किचन में मौजूद इस चीज का घोल बनाकर, जल्दी से पा सकती हैं छुटकारा
लेकिन, ध्यान रहे कि दीवारों पर इस घोल को बिल्कुल भी न छिड़कें। क्योंकि, इस घोल में हल्दी का इस्तेमाल हुआ है और यह आपकी दीवारों पर दाग छोड़ सकती है।
इन हैक्स से भी चींटियां रहती हैं घर से बाहर
व्हाइट टूथपेस्ट
जी हां, व्हाइट टूथपेस्ट से भी चींटियों को घर से बाहर रखा जा सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले व्हाइट टूथपेस्ट लेना है और इसकी लकीर किचन की खिड़की से लेकर दरवाजे के कोनों में खिंचनी है, जहां से चींटियों की सबसे ज्यादा एंट्री होती है।
इसे भी पढ़ें: चींटियों के आतंक ने पौधों को कर दिया बर्बाद, कॉफी के इस हैक से हो जाएंगी गायब
काली मिर्च का घोल
चींटियों को घर से बाहर का रास्ता दिखाने में काली मिर्च का घोल भी आपकी मदद कर सकती है। दरअसल, काली मिर्च की खुशबू तीखी होती है, जो चींटियों को बर्दाश नहीं होती है। ऐसे में अगर आपके घर में चींटियों ने अपना डेरा बना लिया है तो आप उन्हें भगाने के लिए काली मिर्च का पाउडर और पानी को मिक्स करके घोल बना सकती हैं। इसके लिए आधे गिलास पानी में एक छोटा चम्मच मिर्च का पाउडर काफी हो सकता है। इस घोल को छिड़कने के लिए भी आपको स्प्रे बोतल की जरूरत पड़ सकती है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों