herzindagi
get rid of ants on plants

चींटियों के आतंक ने पौधों को कर दिया बर्बाद, कॉफी के इस हैक से हो जाएंगी गायब

क्या आपके हरे-भरे पौधे पर चींटियां लग गई हैं? क्या आप जानती हैं कि पौधों पर लगी चीटियों से छुटकारा पाने में कॉफी आपकी मदद कर सकती है? अगर नहीं, तो आइए यहां जानते हैं कि कैसे कॉफी की मदद से पौधों पर लगी चीटियों से छुटकारा मिल सकता है। 
Editorial
Updated:- 2024-12-25, 10:30 IST

घर के कोनों से लेकर पौधों की डालों तक, चींटियों का हर जगह बसेरा देखने को मिल जाता है। जड़ों, तनों और पत्तों पर चींटियों का आक्रमण होने की वजह से पौधों का विकास नहीं हो पाता है। चींटियां कभी-कभी पौधों का रस चूसने वाले कीट-कीड़ों के साथ मिलकर भी काम करती हैं। जिससे पौधे की सेहत खराब हो सकती है और अगर समय रहते इसका इलाज नहीं किया जाए, तो यह पौधे को बर्बाद कर सकती है।

अब यह सवाल उठता है कि पौधों पर लगी चींटियों की समस्या से छुटकारा कैसे पाया जाए। ऐसे तो बाजार में कई कीटनाशक मिलते हैं, लेकिन इनमें से कुछ केमिकल पर्यावरण के साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम एक सरल और प्रभावी तरीका बताने जा रहे हैं, जो चींटियों को भगाने में मदद कर सकता है।

कॉफी के इस हैक से दूर हो सकती हैं पौधे पर लगीं चीटियां 

how do i get rid of ants on my plants

यह सुनने में थोड़ा अजीब हो सकता है, लेकिन पौधों पर लगी चींटियों को दूर करने में कॉफी आपकी मदद कर सकती है। दरअसल, कॉफी के कणों में ऐसे तत्व और तेल मौजूद होते हैं, जो चींटियों को दूर रखने में प्रभावी साबित हो सकते हैं। साथ ही यह मिट्टी की गुणवत्ता को भी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं पौधे से चींटियां दूर करने में कॉफी का कैसे इस्तेमाल करना है।  

इसे भी पढ़ें: अच्छी देखभाल करने के बाद भी पौधों में नहीं आ रही है हरी मिर्च, जानें क्या है कारण

सीधा छिड़कें: चींटियों को दूर करने के लिए सबसे पहले आपको कॉफी पाउडर लेना है और उसे डायरेक्टर पौधे पर छिड़कना है। कॉफी की महक से चींटियां चली जाएंगी।

घोल बनाएं: पौधे से चींटियां दूर करने के लिए आप कॉफी का घोल भी बना सकती हैं। इसके लिए दो चम्मच कॉफी पाउडर लें और एक कटोरी पानी में डालें। कॉफी और पानी को अच्छे से मिक्स कर लें। अब कॉफी और पानी के मिक्सचर को स्प्रे बोतल में डालें और इसे पौधे पर छिड़कें। अगर आपके पौधे पर चींटियां ज्यादा लग गई हैं, तो आप कॉफी पाउडर को जड़ों, डालियों और मिट्टी में भी छिड़क सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

पौधे को चीटियों से बचाने के लिए इन बातों का भी रखें ध्यान 

,protect plants from ants

अन्य कीटनाशक: पौधे को चींटियों से बचाने के लिए आपको कॉफी पाउडर के इस्तेमाल के साथ-साथ अन्य भी कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। ध्यान रहे कि जब भी आप चींटियों या कीट-कीड़ों को दूर करने के लिए कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर रही हों, तो अन्य कीटनाशक साथ ना मिलाएं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे पौधों को नुकसान पहुंच सकता है। 

इसे भी पढ़ें: इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे

बार-बार प्रयोग: पौधे से चींटियों को दूर रखने के लिए कॉफी वाली इस ट्रिक को बार-बार इस्तेमाल करना पड़ सकता है। लेकिन, इसका यह मतलब नहीं है कि आप रोजाना कॉफी का छिड़काव शुरू कर दें। चींटियों को पौधे से दूर रखने के लिए आप कॉफी को 15 दिन में एक बार डाल सकती हैं।

पौधे की प्रजाति: कुछ पौधे बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होते हैं, ऐसे में कॉफी का उन पर छिड़काव करना हानिकारक हो सकता है। इसलिए, अगर आपके किसी नाजुक पौधे पर चींटियां लग जाएं, तो उसके एक छोटे हिस्से पर ही पहले कॉफी पाउडर वाली ट्रिक का इस्तेमाल करें। अगर कोई नुकसान नहीं होता है, तो ही पूरे पौधे में कॉफी पाउडर या उसके घोल का छिड़काव करें।

कॉफी एक नेचुरल उपाय है और यह शायद हमेशा 100% प्रभावी नहीं हो सकता है। ऐसे में किसी माली या विशेषज्ञ की सलाह लेना फायदेमंद हो सकता है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। 

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।