herzindagi
Where is the best place for AC compressor

जानें स्प्लिट AC का कंप्रेसर बालकनी में रखना चाहिए या छत पर

Best Location For AC Compressor: सिर्फ मात्र एसी लगा देने से आपका घर ठंडा नहीं होगा। कंप्रेसर का सही जगह पर लगा होना बहुत जरूरी होता है। आइए जानते हैं क्यों।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-27, 10:54 IST

Best Location For AC Compressor: हम अक्सर किसी भी तरह की खराबी होने पर एसी की जांच कराते हैं और कंप्रेसर को चेक कराना भूल जाते हैं। यही कारण है कि क्यों बहुत से लोगों का एसी सर्विस के बाद भी अच्छी हवा नहीं देता है। बता दें कि एसी के कंप्रेसर का सही जगह पर और सही से लगा होना बहुत जरूरी है। चलिए जानते हैं कंप्रेसर के बारे में विस्तार सें। 

एसी की आउटडोर यूनिट को कहां लगाएं (Where  Should I Place AC Compressor) 

Where  Should I Place AC Compressor

कुछ लोग एसी की आउटडोर यूनिट को छत पर लगाते हैं, तो कुछ बालकनी में। अगर आप यह सोच रहे हैं कि इन दोनों जगह में से कौनसी जगह कंप्रेसर के लिए बेस्ट है, तो बता दें कि आप कहीं भी कंप्रेसर लगा सकते हैं। आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि उससे निकलने वाली गर्म हवा दोबारा घर में ना आएं। 

इसे भी पढ़ेंः जानें कैसे कार का AC का इस्तेमाल फ्रिज की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं

एसी के कंप्रेसर के लिए क्या जरूरी है? (What is Important for AC Compressor) 

एसी के कंप्रेसर के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है सही एयरफ्लो। कंप्रेसर से निकलने वाली हवा को सही से स्पेस ना मिलने पर ना ही आपका घर ठंडा होना और साथ ही एसी भी खराब हो सकता है। (AC के फिल्टर को इन चीजों से ना करें साफ)

अगर बालकनी छोटी है तो कंप्रेसर कहां लगाएं?  

अगर आपके घर की बालकनी छोटी है, तो कंप्रेसर को छत पर लगाएं। बहुत से लोगों का घर छोटा होता है। ऐसे में एसी कंप्रेसर को बालकनी में लगाने पर, उसमें से निकलने वाली गर्म हवा दोबारा घर में ही आ जाता है। ऐसे में छत पर कंप्रेसर लगाना सेफ ऑप्शन है। 

यह विडियो भी देखें

How far should AC compressor be from house

एसी कंप्रेसर लगाने का सही तरीका जानें

इन सभी टिप्स के अलावा एसी के कंप्रेसर को सही तरह से लगाना भी जरूरी है। जैसे कि अगर आप कंप्रेसर को दीवार पर लगा रहे हैं, तो कोशिश करें कि दीवार और एसी के बीच जगह बची हो। ऐसा ना होने पर कंप्रेसर को हवा नहीं मिलती और वो जल्दी खराब हो जाता है। (AC चलाने के बाद भी ठंडा ना हो कमारा तो रखें इन बातों का ध्यान)

इसे भी पढ़ेंः AC नहीं दे रहा ठंडी हवा तो इन टिप्स की लें मदद

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Freepik   

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।