एयर कंडीशनर की सफाई करना काफी ज्यादा जरूरी है। अगर आपके घर में भी एयर कंडीशनर है तो आप भी फिल्टर की सफाई खुद से करती होगी। फिल्टर की सफाई गलत तरीके से अगर आप करती है तो वह खराब हो सकता है। AC की फिल्टर की सफाई करते समय किन चीजों को ध्यान में रखना चाहिए इसके बारें में आज हम आपको बताने वाले हैं।
हार्ड ब्रश
हार्ड ब्रश की सहायता से अगर आप एयर कंडीशनर के फिल्टर की सफाई करती हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। फिल्टर काफी पतला होता है ऐसे में AC का फिल्टर खराब हो जाता है। AC के फिल्टर की सफाई सॉफ्ट ब्रश की मदद से ही करना चाहिए।
धागे वाले कपड़े
कई लोग धागे वाले कपड़े से भी AC के फिल्टर की सफाई करते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो अपनी इस आदत को अभी से गुड बाय कह दें। धागे वाले कपड़े फिल्टर में फंस सकते हैं। ऐसे में वह फिल्टर से बाहर नहीं निकलते हैं। इससे AC की फिल्टर खराब हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- बारिश के मौसम में उमस की हवाइयां उड़ा देंगे ये एसी, LG से लेकर Blue Star जैसे ब्रांड है शामिल
वाशिंग डिटर्जेंट
वाशिंग डिटर्जेंट के जरिए अगर आप फिल्टर की सफाई करती है तो भी आपके AC के फिल्टर खराब हो सकता है। आपको केवल नार्मल पानी की मदद से ही AC के फिल्टर की सफाई करनी चाहिए। ऐसे में आपका AC का फिल्टर खराब नहीं होगा। आपको पानी के नीचे रखकर फिल्टर की सफाई करनी है। इसके लिए किसी भी प्रकार के चीजों की मदद ना लें।
इसे भी पढ़ें-मनाली, हिमाचल, कश्मीर की ठंडक को भूल जाएंगे, जब कपकपाते हुए इन 1.5 टन एसी को घर लाएंगे
बेहतर एयरफ्लो और कूलिंग के लिए फिल्टर को हर दो हफ्ते में साफ करने की सलाह दी जाती है। इसे सही तरीके से साफ की जाए तो आपके AC की फिल्टर सही तरीके से चलेगा। बता दें कि विंडो एसी और स्प्लिट दोनों ही तरह के एसी में फिल्टर लगा रहता है। इसकी सफाई सही तरीके से करना जरूरी होता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों