इस गांव में हर इंसान है बौना, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

दुनिया में ऐसी कई रहस्यमयी जगह है जिसके बारे में लोगों को नहीं पता है। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां पर सिर्फ बौने लोग रहते हैं। 

 
mysterious village of dwarf people
mysterious village of dwarf people

आपने बचपन में एक कहानी जरूरी सुनी होगी जिसमें लिलिपुट नाम के एक टापू में कई सारे बौने लोग रहते थे और एक दिन वहां पर गुलिवर पहुंच जाता है और उसे वहां पर बौने लोग बंदी बना लेते हैं। आपको बता दें कि ऐसी ही एक जगह ईरान और अफगानिस्तान सीमा से लगभग 75 किलोमीटर दूर है और इस जगह का नाम माखुनिक है।

आप भले ही यह बात सुनकर हैरान हो गए होंगे कि इस जगह पर बहुत कम लोग रहते हैं और वह सभी लोग बौने हैं। इस जगह के बारे में आज हम आपको इस लेख में बताएंगे।

कहां है बौने लोगों का गांव?

सबसे पहले आपको बता दें कि करीब डेढ़ सौ साल पहले ईरान के इस गांव में बेहद बौने लोग भी रहते थे। उस समय जो बौने लोग रहते थे वो लगभग 50 सेंटीमीटर कम लंबाई के लोग थे और साल 2005 में जब वैज्ञानिकों ने इस जगह पर खुदाई की तो एक ममी भी मिली थी जिसकी लंबाई केवल 25 सेंटीमीटर ही थी। इस ममी के मिलने के बाद वैज्ञानिकों को कई रिसर्च भी की थी जिससे यह पता चला की इस गांव में यानी माखुनिक गांव में बहुत कम लंबाई वाले लोग रहते थे।

आपको बता दें कि यह एक सूखा इलाका भी है। यहां पर बहुत कम खेती हो पाती है जिसकी वजह से इस इलाके लोग भी पूरे शाकाहारी हैं। (इस गांव में बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है 90 साल पुरानी परंपरा)आपको बता दें कि आज भी इस गांव में बहुत कम आबादी वाले लोग रहते हैं जो लगभग 50 सेंटीमीटर कम लंबाई के ही हैं। आपको बता दें कि चीन में भी एक ऐसी जगह हैं जहां पर साल 1951 में खतरनाक बीमारी के कारण जितने भी बच्चों ने वहां पर जन्म लिया है उनकी लम्बाई रुक गई है और रिसर्च के अनुसार नई पीढीयों में भी इसका असर देखने को मिला है।

इसे भी पढ़ें - आखिर क्यों इस शहर के लोगों ने सड़क पर लटका दी हैं हज़ारों BRA, जानिए रोचक किस्सा

जानिए क्या कहती है रिसर्च

which village is of dwarf people

माखुनिक में रिसर्च के बाद यह बात सामने आई की इस गांव में अनाज की कमी है जिसकी वजह से लोगों के शरीर में लंबाई को बढ़ाने वाले पौष्टिक तत्वों की जरूरत होती है जो उन्हें मिल नहीं पाते हैं। यहां पर कई सारे ऐसे घर भी बने हुए हैं जो बहुत ही छोटे हैं और यहां के लोग बड़े घर बनाने से कतराते हैं इसके अलावा गांव में रहने वाली महिलाएं बुनाई का काम करती हैं क्योंकि इस काम के अलावा उनके पास कोई दूसरा कमाई का जरिया नहीं है।(ये है वो रहस्यमयी गांव जहां जन्म के बाद लोग हो जाते हैं अंधे )

यहां के लोगों की जिंदगी सरकार से मिलने वाली सब्सिडी पर निर्भर करती है। आपको बता दें कि यहां के आदमी अपना घर छोड़कर दूसरे इलाकों में काम करने के लिए भी जाते हैं ताकि वह अपने परिवार का पेट भर सकें।

इसे भी पढ़ें - Interesting Facts: पास बहती है सबसे बड़ी नदी, फिर भी ये है दुनिया का सबसे सूखा शहर

तो यह थी जानकारी माखुनिक गांव के बारे में। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- iran project/mehr news

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP