herzindagi
know about taarak mehta ka oolta chashma in hindi

जानें कैसे शुरू हुआ था आपका फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई पॉपुलर शो में से एक है। अगर आप भी हैं इस शो की फैंन तो इसके बारे में आपको हम कुछ खास चीजें बताने जा रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-12-30, 14:15 IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कई सारे ऐसे किरदार हैं जो लोगों को बहुत पसंद हैं। इस शो की लोकप्रियता में कई सालों से कोई कमी देखने को नहीं मिली है लेकिन क्या आप जानती हैं कि आखिर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो कैसे और कब शुरू हुआ था। तो चलिए जानते हैं कि आखिर कब यह शो शुरू हुआ था।

कब शुरू हुआ था शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा?

taarak mehta ka oolta chashma show

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक ऐसा कॉमेडी शो है जो अभी तक का सबसे ज्यादा लंबा चलने वाला कॉमेडी शो है। आपको बता दें कि यह शो 28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था। इस शो के प्रोड्यूसर नीला असित मोदी और असित कुमार मोदी हैं।

आपको बता दें कि अब तक इसके 2200 से ज्यादा एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं। आपको बता दें कि यह शो जब शुरू में टीवी पर प्रसारित किया जाने वाला था तब इस शो को प्रसारित करने से इनकार कर दिया था लेकिन आज भी इस शो के कई सारे किरदार जैसे जेठालाल, दया, चंपक लाल और दयाबेन लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं।('तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट से आई बुरी खबर, इस महत्वपूर्ण शख्स का हुआ निधन) यह शो सबसे ज्यादा पसंदीदा होने के कारण अभी तक का सबसे ज्यादा लंबा चलने वाला कॉमेडी शो बन गया है।

इसे जरूर पढ़ें-क्या सच में इस वजह से दिशा वकानी ने छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा!

किस कहानी पर है आधारित?

आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कहानी तारक मेहता के "दुनिया ने ऊन्धा चश्मा" पर आधारित है जो एक गुजराती साप्ताहिक अखबार चित्रलेखा के लिए लिखे गए हैं। इस बात की जानकारी खुद असित मोदी ने एक इंटरव्यू में दी थी।

साल 1995 में कॉलमनिस्ट तारक मेहता ने खास दोस्त महेश भाई वकील से मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों ने साथ में कुछ एपिसोड भी तैयार किए। पर कुछ दिनों के बाद असित मोदी से मुलाकात होने पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पर दोनों ने साथ में काम शुरू किया और सहमति के बाद इस शो में हमारे समाज में होने वाली घटनाओं को अनोखे अंदाज में दिखाया जाने लगा।

यह विडियो भी देखें

आपको जानकर हैरानी होगी की इस शो के सबसे ज्यादा एपिसोड प्रसारण होने पर इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया जा चुका है। बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई तारक मेहता का उल्टा चश्मा का फैन है।

इसे भी पढ़ें: 2020 में याहू पर सबसे ज्‍यादा सर्च होने वाला शो बना 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', कास्‍ट की Net Worth जानें

तो ये थे तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी हुई कुछ खास बातें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- sonyliv

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।