herzindagi
taarak mehta ka ooltah chashmah makeup man anand parmar death news

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट से आई बुरी खबर, इस महत्वपूर्ण शख्स का हुआ निधन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से एक बुरी खबर आई है जिसके बाद सभी परेशान हो गए है ।  
Editorial
Updated:- 2020-02-11, 13:43 IST

सोनी सब चैनल पर अगर कोई सीरियल सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है तो वह निसंदेह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' है। वह बच्‍चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी बहुत पसंद आता है और पिछले कई सालों से ये सीरियल सभी का मनोरंजन करता आ रहा है। यहीं वजह है कि आज भी हर घर में इस सीरियल का जिक्र होता हैं। लेकिन, हाल में ही इस सीरियल से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है जिसके बारे में सुनकर लगभग हर कोई परेशान हो गया है। 

taarak mehta ka ooltah chashmah makeup man anand parmar death inside

दरअसल, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट से ये खबर आई है कि इस सीरियल के मेकअप आर्टिस्ट का निधन हो गया है। मीडिया खबरों में बताया जा रहा है कि मेकअप आर्टिस्ट आनंद परमार का रविवार सुबह तकरीबन 10 बजे अंतिम संस्कार किया गया हैं। आनंद परमार पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे।

इसे भी पढ़ें: नीना गुप्ता से जब कपिल ने पूछा बेवॉच की एक्ट्रेस पामेला एंडरसन का रोल निभा लेंगी, ऐसा था नीना का रिएक्शन


 

 

 

View this post on Instagram

Anand dada, May his soul attain sadgati🙏 Senior makeup man... hardworking, ever jovial and loving...

A post shared by Ambika (@hasmukhi) onFeb 8, 2020 at 6:49am PST

खबर है कि आनंद परमार का अंतिम संस्कार मुंबई के कांदिवली वेस्ट में पूरे रीति-रिवाजों से हुआ है। आनंद परमार तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले 10-12 साल से साथ में थे और इस सीरियल के सभी कलाकार का मेेकअप करते थे। 

 

पिछले साल ही इस सीरियल में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद का निधन हो गया था। अब इस शो के मेकअप आर्टिस्ट आनंद परमार का। डॉक्टर हाथी का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ था तो वही आनंद का निधन बीमार पड़ने से हुआ है।

taarak mehta ka ooltah chashmah makeup man anand parmar death inside

आनंद परमार को सेट पर सभी लोग बड़े ही आदर से पुकारते थे, सेट पर उन्हें उनके नाम से नहीं बल्कि दादा के नाम से पुकारा जाता था। सेट पर सभी कलाकार हमेशा उनकी तारीफ ही करते थे। सीरियल में डॉक्टर हाथी की पत्नी का किरदार निभाने वाली अंबिका रंजनकर ने इस खबर को शेयर किया है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: हिना खान ने बताया कब कर रही है बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी


 

 

 

View this post on Instagram

Khoob hoga jashn aur utsaah iss baar, kyunki Gokuldham ki Mahila Mandal hai unke anokhe dance ke sath taiyaar! Isliye, dekhna na bhooliye #TMKOC aaj raat 8:30 baje.

A post shared by TMKOC_Neela Tele Films (@tmkoc_ntf) onJan 15, 2020 at 5:54am PST

मिसेस हाथी का किरदार निभाने वाली अंबिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट से इस खबर को शेयर किया है। अंबिका ने पोस्ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा है 'सीनियर मेकअप आर्टिस्‍ट, हमेशा कड़ी मेहनत करने वाले और एन्जॉय करने वाले, आनंद दादा, आपकी आत्मा को शांति मिले। 

 

taarak mehta ka ooltah chashmah makeup man anand parmar death inside

इस खबर से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी कलाकार हैरान हो गए हैं। खबर ये भी है कि आनंद के निधन के बाद रविवार की शूटिंग को बंद कर दिया गया था। सभी आर्टिस्ट ने कुछ पल के लिए मौन भी रखा था।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।