कैसी होनी चाहिए पूजा के दीपक की बाती?

पूजा के दीये की बाती कई तरह की आती हैं जैसे कि गोल, लंबी, कॉटन की, कलावे की और धागे की बाती। हर एक बाती का उपयोग अलग-अलग रूप से किया जाता है। 

which type of wick is good for diya
which type of wick is good for diya

Kis Tarah Ki Bati Ka Puja Mein Hona Chahiye Prayog: सनातन परंपरा के अनुसार, पूजा के दौरान दीपक जलाना बहुत शुभ और लाभकारी माना गया है। हालांकि दीपक जलाने के कई नियम भी शास्त्रों में वर्णित हैं। इन्हीं में से एक नियम जुड़ा है दीपक की बाती से। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि पूजा के दौरान दीया जलाते समय बाती का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। बाती किस तरह की होनी चाहिए यह भी महत्वपूर्ण माना जाता है।

पूजा के दीये की बाती कैसे होनी चाहिए?

puja ki bati kis tarah ki honi chahiye

पूजा के दीये की बाती कई तरह की आती हैं जैसे कि गोल, लंबी, कॉटन की, कलावे की और धागे की बाती। हर एक बाती का उपयोग अलग-अलग रूप से किया जाता है। साथ ही, अलग-अलग देवी-देवताओं के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार की बाती का दीया जलाया जाता है।

गोल बाती का दीया घर में जलाने से सकारात्मकता बढ़ती है और घर में से नकारात्मकता का स्तर कम होता है। गोल बाती का दीया ही मुख्य रूप से भगवान के सामने रोजाना की नियमित पूजा के दौरान जलाया जाता है। घी के दीपक में गोल बत्ती ही लगाई जाती है।

वहीं, लंबी बाती का दीया हमेशा तेल से प्रज्वलित होता है। घी के दीपक में लंबी बाती को लगाना वर्जित माना गया है। असल में लंबी बाती का दीपक हमेशा पर्व के दौरान या किसी विशेष काम की पूर्ती के लिए जलाया जाता है। इसमें भी कई भिन्नताएं मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:पूजा में दीपक के नीचे जरूर रखें ये अनाज, चमक सकता है भाग्य

उदाहरण के तौर पर, लंबी बाती जो धागे से बनाई जाती है वह किसी भी रंग का हो उसका दीपक शनिवार के दिन ही जलाना चाहिए। वहीं, कलावे की बाती का बनाया हुआ दीपक मुख्य रूप से पेड़-पौधों की पूजा के लिए उपयोग में लाया जाता है।

puja ki bati kaisi honi chahiye

लाल, पीले या नारंगी रंग के धागे की बाती बनाकर सरसों के तेल में दीपक जलाने से शनि देव की कृपा होती है। साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति मिल जाती है जबकि कलावे की बाती को तिल के तेल वाले दीये में जलाना चाहिए। इससे पितृ प्रसन्न होते हैं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि पूजा के लिए जलाए जाने वाले दीपक की बाती किस तरह की होनी चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: amazon, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP