herzindagi
image

Diwali Photo Ideas For Social Media: दिवाली पर फोटो पोस्ट करना चाहती हैं तो यहां से लें आइडिया, अलग-अलग पोज में मिलेंगी तस्वीरें

दिवाली पर हर किसी ने पहले ही सोच लिया है कि इस बार वह कौन-सा आउटफिट पहनने वाले हैं और बैकग्राउंड में कौन-सी लाइटिंग होनी चाहिए। अगर इतनी प्लानिंग कर ली है, तो इस बार आपको किस एंगल में फोटो और पोज करना है, इसके बारे में भी यहां जान लें।
Editorial
Updated:- 2025-10-17, 13:47 IST

दिवाली के त्योहार पर आज के इस सोशल मीडिया के जमाने में शायद ही कोई होगा, जो फोटो पोस्ट नहीं करेगा। इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक, दिवाली पर हर जगह आपको सोशल मीडिया पर फोटोज ही दिखने वाली हैं। हर कोई चाहता है कि दिवाली पर उसकी तस्वीरें सुंदर आएं। हालांकि, जिन लोगों को फोटो का शौक नहीं होता, उन्हें समझ नहीं आता कि वे दिवाली पर किस तरह के पोज में फोटो कराएं। अगर आप भी दिवाली पर फोटो करवाते समय समझ नहीं पाती हैं कि किस तरह पोज करना है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको फोटो के लिए कुछ आसान पोज बताएंगे। इन पोज की मदद से आप दिवाली पोज आइडिया ले सकती हैं।

रंगोली के साथ कराएं फोटोशूट

दिवाली पर सबसे अच्छा पोज होता है, रंगोली के साथ फोटो करवाना। आप अपनी तस्वीर रंग-बिरंगी और खूबसूरत रंगोली के पास खड़े या बैठकर खिंचवा सकती हैं।

  • इसके लिए आप रंगोली बनाते हुए पोज करते हुए, फोटो करवाएं।
  • आप रंगोली के पास बैठकर और नजरे झुका कर फोटो करें।

Best Diwali picture ideas for social media

सीढ़ियों पर करें पोज

दिवाली पर घर की सजी हुई सीढ़ियां एक परफेक्ट फोटो बैकग्राउंड बन सकती हैं। दीयों, फेयरी लाइट्स और फूलों से सजी सीढ़ियों पर फोटो अच्छी आती है।

  • आप सीढ़ी के बीच में, दोनों तरफ दीये और फूल रखते हुए फोटो करवा सकती हैं। इसमें आप अपना एक हाथ घुटने पर रखें और दूसरा हल्के से सीढ़ी पर टिकाएं।
  • आप रेलिंग को पकड़कर सहारा लेकर खड़े हों और फोटो करवाएं।

इसे भी पढे़ं- Google Gemini से दिवाली पर तैयार करें हर पोज और ड्रेस में यूनिक तस्वीरें, इन Hindi Ai Prompts की मदद से फुलझड़ी और फेयरी लाइट्स के साथ फोटो बना सकती हैं आप

Creative Diwali photoshoot ideas

हाथ में दिया लेकर फोटो पोज

दिवाली पर दिए के साथ भी फोटो अच्छी आती है। आप यह पोज बालकनी में या छत पर कर सकती हैं। इसके लिए आप या तो एक दिया अपने हाथ में रखकर फोटो करें या फिर आप एक थाली में ढेर सारे दिए लेकर फोटो करें।

  • दिए के साथ आप खड़े होकर पोज कर साइड पोज कर सकती हैं।
  • इसके अलावा आप दोनों हाथों में एक दिए लेकर बैठे हुए भी पोज कर सकती हैं।

इसे भी पढे़ं- Google Gemini से बनाएं दिवाली रंगोली डिजाइन, इन Hindi AI Prompts से तैयार करें क्रिएटिव और यूनिक तस्वीरें

Diwali photo poses

फेयरी लाइट्स के साथ कराएं फोटो

फेयरी लाइट्स के साथ फोटो करवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आपके चेहरे पर भी रोशनी अच्छी आती है। फोटोशूट में छोटी-छोटी चमकती हुई लाइट्स फोटो में और भी ज्यादा चार चांद लगा देती है।
इसकी खासियत यह है कि ये लाइट्स सिर्फ बैकग्राउंड ही नहीं, बल्कि फोटो में Depth और Texture भी देती हैं।

  • इसके लिए आप लाइट्स को अपने हाथ में लेकर या अपने आस-पास लपेटकर फोटो खिंचवाया जा सकता है।
  • लाइट्स के पीछे खड़े होकर भी फोटो करवा सकती हैं।

Fairy lights photography during Diwali

मंदिर के साथ कराएं फोटो

दिवाली पर लोग अपने मंदिर को भी खूबसूरत तरीके से सजाते हैं। दिवाली पर यह जगह घर की सबसे खास और शुभ मानी जाती है। अगर आप समझ नहीं पा रही हैं कि किस तरह से फोटो कराया जाए, तो आप मंदिर के पास खड़े होकर और बैठकर पोज कर सकती हैं।

  • मंदिर के सामने हाथ जोड़कर बैठे हुए पोज भी काफी वायरल होता है।

Fairy lights photography during Diwali 2025

फुलझड़ी के साथ कराएं फोटो

दिवाली पर फुलझड़ी के साथ फोटो करवाने का ट्रेंड भी बहुत ज्यादा है। लोग फुलझड़ी की रोशनी और चमक का इस्तेमाल अपनी तस्वीरों को आकर्षक और फेस्टिव लुक देने के लिए करते हैं। इस फोटो को आप अपने बच्चों के साथ क्रिएट कर सकती हैं। इसके अलावा अकेले भी फुलझड़ी के साथ फोटो अच्छी आती है।

Family Diwali Portrait

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।