दिवाली के त्योहार पर आज के इस सोशल मीडिया के जमाने में शायद ही कोई होगा, जो फोटो पोस्ट नहीं करेगा। इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक, दिवाली पर हर जगह आपको सोशल मीडिया पर फोटोज ही दिखने वाली हैं। हर कोई चाहता है कि दिवाली पर उसकी तस्वीरें सुंदर आएं। हालांकि, जिन लोगों को फोटो का शौक नहीं होता, उन्हें समझ नहीं आता कि वे दिवाली पर किस तरह के पोज में फोटो कराएं। अगर आप भी दिवाली पर फोटो करवाते समय समझ नहीं पाती हैं कि किस तरह पोज करना है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको फोटो के लिए कुछ आसान पोज बताएंगे। इन पोज की मदद से आप दिवाली पोज आइडिया ले सकती हैं।
दिवाली पर सबसे अच्छा पोज होता है, रंगोली के साथ फोटो करवाना। आप अपनी तस्वीर रंग-बिरंगी और खूबसूरत रंगोली के पास खड़े या बैठकर खिंचवा सकती हैं।
दिवाली पर घर की सजी हुई सीढ़ियां एक परफेक्ट फोटो बैकग्राउंड बन सकती हैं। दीयों, फेयरी लाइट्स और फूलों से सजी सीढ़ियों पर फोटो अच्छी आती है।
दिवाली पर दिए के साथ भी फोटो अच्छी आती है। आप यह पोज बालकनी में या छत पर कर सकती हैं। इसके लिए आप या तो एक दिया अपने हाथ में रखकर फोटो करें या फिर आप एक थाली में ढेर सारे दिए लेकर फोटो करें।
इसे भी पढे़ं- Google Gemini से बनाएं दिवाली रंगोली डिजाइन, इन Hindi AI Prompts से तैयार करें क्रिएटिव और यूनिक तस्वीरें
फेयरी लाइट्स के साथ फोटो करवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आपके चेहरे पर भी रोशनी अच्छी आती है। फोटोशूट में छोटी-छोटी चमकती हुई लाइट्स फोटो में और भी ज्यादा चार चांद लगा देती है।
इसकी खासियत यह है कि ये लाइट्स सिर्फ बैकग्राउंड ही नहीं, बल्कि फोटो में Depth और Texture भी देती हैं।
दिवाली पर लोग अपने मंदिर को भी खूबसूरत तरीके से सजाते हैं। दिवाली पर यह जगह घर की सबसे खास और शुभ मानी जाती है। अगर आप समझ नहीं पा रही हैं कि किस तरह से फोटो कराया जाए, तो आप मंदिर के पास खड़े होकर और बैठकर पोज कर सकती हैं।
दिवाली पर फुलझड़ी के साथ फोटो करवाने का ट्रेंड भी बहुत ज्यादा है। लोग फुलझड़ी की रोशनी और चमक का इस्तेमाल अपनी तस्वीरों को आकर्षक और फेस्टिव लुक देने के लिए करते हैं। इस फोटो को आप अपने बच्चों के साथ क्रिएट कर सकती हैं। इसके अलावा अकेले भी फुलझड़ी के साथ फोटो अच्छी आती है।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।