herzindagi
pan card aadhaar card

किसी व्यक्ति के मरने के बाद क्या करें उसके PAN, Aadhaar और Voter ID का? धोखाधड़ी से बचने के लिए करें ये काम

क्या कभी आपने सोचा है कि जब व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके जरूरी कार्ड्स जैसे- पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड का क्या होता है? जानते हैं, इस लेख के माध्यम से... 
Editorial
Updated:- 2025-09-18, 18:09 IST

आज के समय में बैंक अकाउंट खुलवाना हो या आपको देश विदेश घूमना हो, हर सरकारी काम और कुछ जगहों पर निजी काम के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बेहद जरूरी हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि जब किसी इंसान की मृत्यु हो जाती है तो इन दस्तावेजों का क्या करना चाहिए? अगर नहीं, तो आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि मृत्यु के बाद उस व्यक्ति के कार्ड का क्या करें। पढ़ते हैं आगे... 

क्या करें मृतक के कार्ड का?

वैसे तो कार्ड को बंद करवाने के लिए कोई रूल्स नहीं बनाए गए हैं, लेकिन आप खुद से कुछ चीजें करके उन कार्ड का दुरुपयोग होने से रोक सकते हैं। ये चीजें निम्न प्रकार हैं-

aadhar card

  • आधार कार्ड: मृत व्यक्ति का आधार कार्ड कोई और व्यक्ति इस्तेमाल न करें, इसके लिए आप UIDAI (Unique Identification Authority of India) को सूचित करें। ऐसे में आप मृत व्यक्ति की जानकारी दें और उसकी आईडी को लॉक करवाएं। हालांकि, आधार कार्ड पूरी तरीके से रद्द नहीं हो सकता, लेकिन लॉक हो सकता है ताकि वह गलत हाथों में ना जाए। आप नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर भी ऐसा करवा सकते हैं।
  • PAN Card: मृत व्यक्ति का पैन कार्ड आप इनकम टैक्स विभाग से संपर्क करके ब्लॉक करवा सकते हैं। ऐसे में आप के पास कुछ जरूरी दस्तावेज जसे मृतक प्रमाण पत्र और उस व्यक्ति का आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है। अब आप पैन कार्ड जो कोड होता है, उसे इनकम टैक्स विभाग को बताएं, जिससे वे उसे ब्लॉक कर सकें और इसका गलत उपयोग ना हो सके। 

इसे भी पढ़ें - आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी किन बीमारियों का नहीं होता है इलाज? जान लेना है जरूरी

  • वोटर आईडी कार्ड: बता दें कि चुनाव आयोग में संपर्क करके आप वोटर आईडी कार्ड का गलत इस्तेमाल होने से रोक सकते हैं। ऐसे में कार्यालय में जाकर फॉर्म 7 भरें और वोटर आईडी कार्ड को रद्द करवाएं। बता दें कि इस कार्ड को रद्द करवाने के लिए आपके पास मृतक प्रमाण पत्र के साथ साथ उस व्यक्ति का आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो कॉपी आदि होना बेहद जरूरी है।   

pan card

नोट - आजकल धोखाधड़ी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग मृतक के प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड आदि से गलत कार्य कर रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपने रिश्तेदार या अपने करीबी के जरूरी दस्तावेजों को समय पर ब्लॉक करवाएं, जिससे कोई अन्य इंसान धोखे से बच सके।

इसे भी पढ़ें - अब आधार के बिना नहीं बनेगा पैन कार्ड! आज से लागू हो गया नया नियम, जानें लिंक करने का आसान तरीका

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।