herzindagi
image

अब आधार के बिना नहीं बनेगा पैन कार्ड! आज से लागू हो गया नया नियम, जानें लिंक करने का आसान तरीका

केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से आयकर से जुड़े कई नियमों में बदलाव किए हैं। जिसके चलते अब आपको नए पैन कार्ड का आवेदन देने से पहले दोनों को आपस में लिंक करना होगा।
Editorial
Updated:- 2025-07-01, 13:16 IST

अगर आप 1 जुलाई 2025 के बाद नया पैन कार्ड बनवाने का सोच रही हैं, तो आपके लिए ये खबर बेस्ट हो सकती हैं। अगर आपने अभी तक आधार और पैन को आपस में लिंक नहीं करवाया है, तो आप तुरंत दोनों को लिंक कर लें, नहीं तो इससे आपके काम अटक सकते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से आयकर से जुड़े कई नियमों में बदलाव किए हैं। जिसके चलते अब आपको नए पैन कार्ड का आवेदन देने से पहले दोनों को आपस में लिंक करना होगा।

अब आधार के बिना नहीं बनेगा पैन कार्ड

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने आधार और पैन को लिंक करना कानूनी रूप से अनिवार्य कर दिया गया है। उनके इस फैसले के बाद अगर आपके पास पुराना पैन कार्ड रखा हुआ है, लेकिन वो अभी तक आधार से लिंक नहीं हैं, तो आप 31 दिसंबर 2025 से पहले-पहले आधार कार्ड को पैन से लिंक करवा सकती हैं, नहीं तो पैन कार्ड डिएक्टिवेट होने के चांस बढ़ सकते हैं।

1 - 2025-07-01T130930.282

आधार और पैन कार्ड लिंक करवाना क्यों जरूरी 

आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों को आपस में लिंक कर आप होने वाली धोखाधड़ी से बच सकती हैं। यही नहीं इसकी मदद से कोई भी आपका नकली पैन कार्ड बनाकर इस्तेमाल नहीं कर पाएगा और आपके सभी जरूरी काम भी आसानी हो बिना रुकावट के हो सकेंगे। अगर आप घर बैठे अपने आधार को पैन के साथ लिंक करने का सोच रही हैं, तो इन आसान स्टेप-बाय-स्टेप गाइड की मदद से इन्हें लिंक कर सकती हैं। 

यहां देखें आधार को पैन से ऑनलाइन लिंक करने की पूरी स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

यह विडियो भी देखें

1 आधार और पैन कार्ड को आपस में लिंक करने के लिए आप सबसे पहले आयकर विभाग की ई-फाइलिंग (www।incometax।gov।in) वेबसाइट पर जाएं।

2 इसके बाद आप क्विक लिंक्स' सेक्शन पर जाएं फिर 'लिंक आधार' (Link Aadhaar) पर क्लिक करें। 

3 लिंक आधार पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपनी डिटेल्स डालनी हैं। इसमें आप 10 अंकों का पैन नंबर, 12 अंकों का आधार नंबर और वही नाम लिखना है, जो आपके आधार कार्ड पर लिखा है। 

4. डिटेल्स भरने के बाद आप नीचे दिख रहे छोटे से बॉक्स पर टिक (✓) करें। इसमें लिखा होगा कि "मैं अपने आधार विवरण को सत्यापित करने के लिए सहमत हूं। इसके बाद 'मान्य करें' (Validate) बटन पर क्लिक करें।

5. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर भर के ओटीपी जनरेट करें, फिर 6 अंकों का OTP डालें और 'मान्य करें' पर क्लिक करें। इसके बाद आपका आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ लिंक करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद चेक करने के लिए आप 'लिंक आधार स्टेटस' पर क्लिक कर देख सकती हैं कि आपका आधार पैन आपस में लिंक हुआ है या नहीं।

इन बातों का भी रखें ध्यान

अगर आप 31 दिसंबर 2025 के बाद पैन कार्ड और आधार कार्ड दोनों को आपसे में लिंक कर रही हैं, तो आपको 1,000 रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके बाद "भुगतान विवरण नहीं मिला" पर क्लिक करें, फिर 'ई-पे टैक्स के माध्यम से भुगतान जारी रखें' पर क्लिक करें।

जुर्माना देने के लिए आप अपना पैन नंबर दोबारा डालें और कन्फर्म करें। फिर अपना मोबाइल नंबर डाल कर OTP जनरेट करें।  OTP डालने के बाद, आप नए पेज ओपन होगा। जिसमें आप 2025-26 वर्ष पर क्लिक करें। फिर पैन को आधार से जोड़ने में देरी के लिए शुल्क चुनें। जैसे ही आप शुल्क चुनेगी, आपका 1,000 रुपए का जुर्माना का ऑप्शन सामने दिख जाएगा।

यह भी पढ़ें: आपका बच्चा भी खाता है जरूरत से ज्यादा मीठा? तो इन 3 असरदार ट्रिक्स से छुड़ाएं उसकी आदत

उसके बाद 'जारी रखें' पर क्लिक करें। अब आप अपने हिसाब से पेमेंट मेथड चुन सकती हैं।  पेमेंट पूरा होने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी, जिसे आप डाउनलोड कर अपने पास रखें। इसके बाद दोबारा इनकम टैक्स पोर्टल पर जाएं और 'लिंक आधार' वाले सेक्शन पर क्लिक कर अपनी सभी डिटेल्स भरे। अब मोबाइल नंबर डाल कर OTP भरे।  OTP डालने के बाद 'मान्य करें' पर क्लिक करें। इसके बाद आपका आधार-पैन लिंक हो जाएगा। 

2 - 2025-07-01T130928.075

SMS के जरिये करें आधार और पैन कार्ड को लिंक 

आप SMS के जरिये भी आधार और पैन को लिंक कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर SMS भेजें।   

SMS में लिखे कि -

  • UIDPAN <आधार नंबर> <पैन नंबर>
  • ये लिखने के बाद सबमिट कर दें, फिर आपके उसी नंबर पर कन्फर्मेशन SMS आएगा।
  • इस तरह से भी आप SMS की मदद से इन दोनों को लिंक करवा सकती हैं।  

यह भी पढ़ें: अगर हॉल में रखेंगी ऐसी 4 डाइनिंग टेबल, तो हर कोई वहीं बैठकर खाने की करेगा जिद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।