Electrical Safety Tips:बरसात के मौसम में गर्मी से भले ही राहत मिल जाती है, लेकिन इस दौरान कई तरह की समस्याएं सामने आती हैं। इसमें से एक और खतरनाक समस्या में से एक है बिजली उपकरण से आने वाला करंट है। इन चीजों को चलाते और बंद करते वक्त ध्यान न दिया जाए, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। आमतौर हम मशीन या किसी उपकरण को उसके अंदर और बाहर के हिस्से को सही करते और ख्याल रखते है, लेकिन लगे हुए तार पर गौर करना भूल जाते हैं। बरसात में फर्श या जमीन गीली होने के कारण करंट पास होने लगता है, जो आइटम्स पर आने लगता है। कई बार ये झटका इतना तेज होता है कि व्यक्ति बेहोश हो जाता है। अब ऐसे में अगर आपके घर में इलेक्ट्रिकल अप्लायंस के तार जमीन पर छूते हैं, तो उन्हें करें। इस लेख में आज हम आपको 2 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे तार में लपेटने के बाद करंट से बच सकते हैं-
करंट से बचने के लिए क्या करें?
इलेक्ट्रिकल अप्लायंस से करंट को रोकने के लिए उसे समय-समय पर जरूर चेक करें। अगर खुले या मशीन के पीछे तार होता है, उसे चूहे ने कब काट दिया। इसके बारे में हमें पता नहीं चल पाता है। ऐसे में आप करंट का शिकार हो सकते हैं।
इस समस्या से खुद को और परिवार वालों को बचाने के लिए घर में लगे सभी अप्लायंस को जरूर जांचे। खासतौर से बरसात के मौसम में। वहीं कई बार आज-कल, आज-कल के चक्कर या फिर बिजली बनाने वाला इलेक्ट्रीशियन के न मिलने पर यह काम पड़ा रह जाता है। ऐसे में आप नीचे दिए गए तरीके को अपना सकती हैं-
बिजली टेप का करें इस्तेमाल
सबसे पहले चेक कर लें कि क्या उपकरण के किसी भी तार पर कट या दरार है। यदि आपको कोई कटा हुआ तार मिलता है तो मेन स्विच बंद करें। इसके बाद टेप से अच्छे से लपेट दें। यह टेप प्लास्टिक से बना होता है जो बिजली का कुचालक है और यह तार के नंगे हिस्से को नमी और आपके सीधे संपर्क में आने से रोकता है।अगर आपके घर में ये टेप नहीं है, तो बाजार से इंसुलेशन टेप लें, जिनमें पीवीसी टेप सबसे आम और कारगर है। ध्यान रखें कि टेप को कसकर लपेटें ताकि वह पानी को अंदर न जाने दे।
इसे भी पढ़ें-क्या बाथरूम में स्विच पर पानी पड़ने से आ रहा है करंट? ये ट्रिक्स कर सकती हैं आपकी मदद
रबर या प्लास्टिक का कवर
यदि किसी उपकरण जैसे कि फ्रिज या कूलर के बाहरी हिस्से में करंट आ रहा है तो यह आमतौर वीक अर्थिंग या नमी की वजह से होता है। ऐसे में आप उस हिस्से पर रबर या प्लास्टिक का कवर लगा सकते हैं। उदाहरण के लिए आप फ्रिज के हैंडल पर कपड़ा या प्लास्टिक का कवर लगा सकते हैं ताकि उसे छूने पर करंट न लगे। कूलर के मेटालिक स्टैंड को भी लकड़ी के तख्ते पर रखें।
इलेक्ट्रिकल अप्लायंस का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें ये बातें
- किसी भी उपकरण को चालू या बंद करने से पहले मेन स्विच को बंद करना हमेशा सुरक्षित होता है।
- बिजली के किसी भी उपकरण को गीले हाथों से न छुएं।
- घर में बिजली के उपकरणों के पास नंगे पैर न घूमें, चप्पल पहनकर सामानों को छुएं।
- अगर समस्या बड़ी है तो उसे खुद ठीक करने की कोशिश करने के बजाय इलेक्ट्रिशियन को बुलाएं।
इसे भी पढ़ें-इलेक्ट्रिक स्विच साफ करते वक्त इन सेफ्टी टिप्स को बिल्कुल भी ना करें नजरअंदाज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों